जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

फ्लाईएश डंप से टिमरलगा गुडेली के अंचल वासी हलाकान- नंदनी वर्मा

 

फ्लाईएश डंप से टिमरलगा गुडेली के अंचल वासी हलाकान- नंदनी वर्मा

भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और सक्रिय नेत्री नंदनी वर्मा ने प्रेस के माध्यम से गुडेली क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठाई। भाजपा नेत्री ने कहा कि सडकों के किनारे ही फ्लाईएश डंप करने का काम काफी दिनों से चल रहा है,
एनएच के किनारे डंप किए जा रहे उक्त फ्लाईएश के कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोग भी परेशान हैं। अभी
प्रबंधन जहां फ्लाईएश को ट्रांसर्पाेटर के हवाले कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं तो वहीं ट्रांसर्पाेटर मनमानी करते हुए बिना अनुमति के जहां पा रहे हैं वहां फ्लाईएश डंप कर रहे हैं। लगातार बारिश से भले ही राहत है लेकिन बारिश नहीं होने की स्थिति में यह उड़ता है जिसके कारण इस मार्ग में आवागमन करने वाले दोपहिया सवारों को परेशानी होती है। टिमरलगा क्षेत्र में राधे फ्यूल्स के सामने बिना अनुमति के फ्लाईएश डंप किया जा रहा है जबकि देखा जाए तो जहां पर फ्लाईएश डंप किया जा रहा है वहां से कुछ ही दूरी पर बस्ती है। पिछले दिनों एनजीटी ने कई उद्योग प्रबंधनों को फ्लाईएश के निराकरण को लेकर कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया था। यहां तो दिनदहाड़े एक साथ कई गाड़ियों यहां फ्लाईएश लेकर पहुंचती है, लेकिन पर्यावरण विभाग को इसकी भनक तक नहीं है जिसके कारण अब तक संबंधित ट्रांसपोर्टर व प्रबंधन गंभीर दिख रहा है न ही जिला प्रशासन। बारिश के मौसम में जहां उद्योग प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं करता वहीं फ्लाईएश बहकर लागों के घरों तक जा रहा है। जिला प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री नंदनी वर्मा के द्वारा कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button