वित्त मंत्री क़े करकमलों से आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सरिया में सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की नई शाखा का उद्घाटन किया गया । उन्होंने कहा की यहां जल्द एटीएम की सुविधा शुरू की जाएगी। शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की भी उन्होंने घोषणा की। ओपी चौधरी ने बताया की किसान भाइयों की सुविधा के लिए बैंक की दो और शाखा शुरू करने की प्रक्रिया भी चल रही है। रायगढ़ विधायक बनने के बाद वित्त मंत्री के तौर पर वैसे तो ओपी चौधरी पर पुरे प्रदेश की जिम्मेदार आ गयी है लेकिन रायगढ़ विधानसभा के सरिया क्षेत्र क़े लिए वो विशेष तौर पर विकास कार्यों हेतु संकल्पित नजर आते हैँ. 5 साल के लिए उन्होंने जो रोडमेप बनाया है उसमे सरिया का क्षेत्र विकाशील नगर पंचायत के रूप मे जाना जायेगा ऐसा सूत्रों का कहना है. उक्त कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि क़े रूप मे सांसद राधेश्याम राठिया की भी गरिमामयी उपस्थिति रही इसके अलवा भाजपा क़े नेतागण भी आयोजन मे शामिल हुए. क्षेत्र से कद्दावर नेता जगन्नाथ पाणीग्राही, कैलाश नायक सहित बहुत से भाजपा नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम क़े पश्चात् ओपी चौधरी आगामी कार्यक्रम हेतु रायगढ़ प्रस्थान किये.
Related Articles
सरसीवां में तनातनी की स्थिति से माहौल हो रहा है लगातार खराब, पुलिस थाना परिसर में ही मारपीट का आरोप? दो दिन में गाली-गलौच और मारपीट के तीन एफआईआर दर्ज, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नही? धमकी-चमकी, गाली-गलौच और मारपीट हो गया है आमबात? कुछ मामलो को लेकर लगातार गर्म है सरसीवां का माहौल, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,
21 hours ago