जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

कटंगपाली में सडक पर फैल रहा कीचड़ मामले को लेकर की गई जांच सारंगढ़ टाईम्स में छपी खबर का असर 21 नवम्बर 2024 को प्रकाशित खबर

कटंगपाली में सडक पर फैल रहा कीचड़ मामले को लेकर की गई जांच सारंगढ़ टाईम्स में छपी खबर का असर 21 नवम्बर 2024 को प्रकाशित खबर

कटंगपाली में सडक पर फैल रहा कीचड़ मामले को लेकर की गई जांच
सारंगढ़ टाईम्स में छपी खबर का असर
21 नवम्बर 2024 को प्रकाशित खबर

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,

कटंगपाली नाला के पहले मुख्य सड़क पर नवदुर्गा उद्योग संचालक के द्वारा क्रशर संस्थान की ओवर फ्लो पानी को छोडे जाने की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा जांच की गई। इस जांच के दौरान गुरुवार को भी मुख्य सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य बना हुआ मिला। ऐसे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों का पंचनामा तैयार कर जांच प्रतिवेदन के लिए तहसीलदार सरिया को दिया गया है। गौरतलब रहे कि नव दुर्गा उद्योग साल्हेओना व सालासर इंटरप्राइजेज मिनरल्स
साल्हेओना के ठीक सामने पर मुख्य सड़क पर बेवजह पानी को छोड़ देने के कारण आसपास में कीचड़ बनने की शिकायत एक पखवाड़े से बना हुआ है।

इसकी जानकारी एसडीएम प्रखर चंद्राकर को मिलने पर जांच हेतु सरिया तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू को सौंपा गया। किंतु इसकी जांच करने में हीलाहवाला बरती जा रही थी। इस मुद्दे को सारंगढ़ टाईम्स ने 21 नवम्बर को प्रकाशित अंक में " सडक पर बन रहा कीचड़ की समस्या जस का तस, प्रशासन की लापरवाही " शीर्षक से खबर छपते ही गुरुवार को हल्का पटवारी शैलेंद्र कुमार पटेल को जांच के लिए भेजा गया। मौके पर ग्रामीणों व जांच टीम ने पाया कि नव दुर्गा उद्योग द्वारा पानी को सड़क पर छोडा गया है और कीचड़ बनने से आवागमन बाधित हो रहा है। इसकी पंचनामा तैयार की गई और कार्रवाई की मांग किया गया है।

यह तर्क दिया गया था

सड़क पर फैले कीचड़ को लेकर क्रशर उद्योग संचालक सोनू अग्रवाल ने यह तर्क दिया था कि सड़क किनारे
पर नल जल योजना के लिए खोद देने से ह्युम पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी लिकेज होकर
सड़क पर फैल रहा है। किंतु इस क्षतिग्रस्त स्थिति को सुधारने के बजाय पानी को सीधे सड़क पर छोडने से
समस्या बना रहा। ऐसे में उक्त मामले को उठाने के बाद जांच शुरु की गई है।

क्या कहते है पटवारी

“सड़क पर फैल रहा कीचड़ की मौका मुआयना ग्रामीणों के साथ किया गया। जिसमें पाया गया कि नव
दुर्गा उद्योग द्वारा पानी को सड़क पर छोडा जाना मिला। उच्च अधिकारियों को जानकारी प्रेषित किया जा
रहा है।“

शैलेंद्र कुमार पटेल
हल्का पटवारी, ‌कटंगपाली क्षेत्र‌‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button