
सारंगढ़ शहर की सड़कों पर लावारिस घूमते मवेशियों को भेजा गया गौशाला 20 गायो को भेजा गया गौशाला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पुलिस की सडक दुर्घटना रोकने हेतु अभिनव पहल…
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू व डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन मे सडक मे घूमने वाले लावारिश मवेशीयों से होने वाले एक्सीडेंट व उससे होने वाले जान माल की हानि तथा मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान मे रख कर सारंगढ़ शहर में जिला पुलिस द्वारा सडक पर घूम रहे करीब 20 को आवारा मवेशीयों को सुरक्षित ढंग से पकड़ कर काऊ कैचर के माध्यम से गौशाला भेजा गया l
यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी l उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय, डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र चंद्रा, निरीक्षक कामिल हक़ तथा विभिन्न थानों के पुलिस स्टाफ एवं गौ सेवक प्रियवत स्वर्णकार एवं अन्य उपस्थित रहे l