स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रधानपाठक के निवास मे अलमारी से सवा चार लाख रूपये नगद की चोरी! अज्ञात चोर ने दिया चोरी को अंजाम,
अलमारी का लाक खुला मिला,
रामभाठा-सेन्दुरस की घटना, सरसीवां पुलिस ने किया अपराध दर्ज,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां पुलिस थानार्न्तगत ग्राम रामभाठा- सेन्दुरस में निवासरत तेजप्रकाश भाराद्धाज के निवास में अलमारी मे रखे 4.26 लाख रूपये पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया है। मामले की शिकायत सरसीवां पुलिस थाना मे किया गया है जहा पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तेजप्रकाश भाराद्धाज स्वामी आत्मानंद स्कूल भटगांव मे प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रकाश भारद्वाज पिता स्व. जगन्नाथ प्रसाद भारद्वाज ग्राम रामभांठा सेन्दुरस तहसील व थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) का निवासी है तथा पेशे से शासकीय सेवक (प्रधान पाठक) हूं। वर्तमान में तेजप्रकाश शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव संलग्न श्री प्रेम भूवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भटगांव में (सेजेस भटगांव) में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। उन्होने बताया कि दिनांक 25.01.2025 दिन शनिवार को अलमिरा के लाकर को खोलकर रूपये 500 निकाला था तथा लाकर को पुन : बंद कर दिया था ।
दिनांक 30.01.2025 दिन गुरूवार लगभग 07.30 बजे शाम को उसने अलमिरा के लाकर को खोलना चाहा तो लाकर में चाबी को बिना घुमाये ही लाकर का दरवाजा खुल गया तथा उसमें रखे लगभग रूपये 426000/- (रू. चार लाख छब्बीस हजार) से अधिक के राशि को कोई चोर चोरी कर लिया है। उसने बताया कि हम लोग घर में हमेशा कोई न कोई रहते है दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सभी लोग गये थे सुबह 09.00 बजे से 10.30 के बीच घर खाली था मुझे आशंका है कि इसी बीच में किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के अंदर हाल में रखे अलमिरा से उपरोक्त रकम को चोरी कर ले गया है
सरसीवां पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305,
331(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।