जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 नवरंगपुर से अंजू ऋषिकेश पटेल की प्रबल दावेदारी
भाजपा नेता ऋषिकेश पटेल की पत्नी श्रीमती अंजू ऋषिकेश पटेल ने दाखिल किया नामांकन
सारंगढ़ टाइम्स विशेष न्यूज़…
सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र का क्रमांक 15 जिसमें नौरंगपुर, खुर्सी, खर्रीबड़े, मुडियाडीह व मुड़पार छोटे आते हैँ वहाँ पर भाजपा के कर्मठ सिपाही और सक्रिय हस्ताक्षर ऋषिकेश पटेल की दावेदारी से जनपद के समीकरण बदलते देर नहीं हैँ। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ श्रीमती अंजू ऋषिकेश पटेल ने नवरंगपुर क्षेत्र बीडीसी के लिए नामांकन दाखिल किया है, नामांकन के साथ ही विगत 10 वर्ष से लगातार कांग्रेस के लिए निर्विरोध रहने वाले अघरिया बाहुल्य क्षेत्र नौरंगपुर में अंजू ऋषिकेश पटेल ने चुनावी बिगुल फूँक दिया है।
नामांकन में वरिष्ठजन रहे उपस्थित
नवरंगपुर क्षेत्र से नामांकन के दौरान श्रीमती अंजू ऋषिकेश पटेल के साथ में भारतीय जनता पार्टी के सारंगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक शमशेर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अजय गोपाल, युवा मोर्चा के सालर मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत क्षेत्र के कई नामचीन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। नामांकन में शामिल सभी वरिष्ठ जनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंजू ऋषिकेश पटेल को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जीत की अग्रिम बधाइयां दी।
भाजपा नेता के लिए कठिन है डगर
यहां पर यह भी जानना आवश्यक है कि नवरंगपुर क्षेत्र मुख्य तौर पर कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है और जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार का बीडीसी क्षेत्र भी नौरंगपुर ही है ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ऋषिकेश पटेल के लिए डगर काफी कठिन है, पहले उक्त क्षेत्र में कांग्रेस से अरुण मालाकर जीत दर्ज कर जनपद पहुंचे उसके बाद दो पंचवर्षीय श्रीमती मंजू मालाकार निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित होती रही है। जानकारी के अनुसार तकरीबन 10 वर्षों के पश्चात् उक्त बीडीसी क्षेत्र में चुनाव की स्थिति निर्मित हुई है।
जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे जनता के द्वार – अंजू ऋषिकेश पटेल
उक्त क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने के बाद सारंगढ़ टाईम्स की टीम ने जब उनसे चर्चा की तो अंजू ऋषिकेश पटेल ने बताया कि वह जनता के समक्ष केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जाएंगे, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शिता से जिस प्रकार पूरे भारत देश के ग्रामीण क्षेत्र का भाग्य उदय हो रहा है इस दूरदर्शिता को आत्मसात करते हुए हम हमारे क्षेत्र के गांव गांव और एक-एक घर-घर पर शीश नवाने जाएंगे और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रेषित करेंगे और आशीर्वाद लेंगे।