जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायत में कांग्रेस-भाजपा के अलावा निर्दलीय भी ताल-ठोककर उतरे मैदान में,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायत में कांग्रेस-भाजपा के अलावा निर्दलीय भी ताल-ठोककर उतरे मैदान में,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायत में कांग्रेस-भाजपा के अलावा निर्दलीय भी
ताल-ठोककर उतरे मैदान में,

सरिया में कमलेश और नेमू के बीच अलावा दो निर्दलीय,
बरमकेला में चतुष्कोणीय मुकाबला, सरसीवां में त्रिकोणीय मुकाबला,
बिलाईगढ़ और भटगांव में निर्दलीय भी मैदान में,
पवनी में भी त्रिकोणीय मुकाबला

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायतो में 11 फरवरी को मतदान होना है और इसको लेकर उम्मीदरो की तस्वीर साफ हो गई है। कही-कही पर अध्यक्ष पद के लिये 4 उम्मीदवार है तो कही-कही पर 3 उम्मीदवार है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है किन्तु सरसीवां और भटगांव में बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतार कर नगरीय निकाय चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। जिला बनने
के बाद पहली हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओ में भी खासा उत्साह दिख रहा है। वही बैनर-पोस्टर और डीजे के आवाज से अभी पूरा जिला का माहौल चुनावी रंग में रंगा दिख रहा है। महज सप्ताहभर बाद ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी मतदान तिथि निर्धारित होने के कारण से गांव और शहर अभी चुनावी-चर्चा और दावा-प्रतिदावा में उलझा हुआ है। सारंगढ़ नगर पालिका को छोड़कर जिले के सभी 6 नगरीय निकाय मे नामांकन भरने से लेकर नाम वापसी का समय-सीमा पूर्ण होने के बाद अब उम्मीदवारो को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। अधिकांश नगर पंचायत मे भाजपा और कांग्रेस के बीच के मुकाबले के अलावा निर्दलीय और बसपा भी
चुनावी मैदान में है। जिले के नगर पंचायतो मे चल रहे चुनावी माहौल की बात करें तो सर्वाधिक संघर्ष सरिया नगर पंचायत को लेकर नजर आ रहा है। सरिया में कांग्रेस ने जहा अपने दिग्गज उम्मीदवार नेमचंद अग्रवाल को मैदान मे उतारा है वही भाजपा ने भी युवा हस्ताक्षर कमलेश अग्रवाल को मैदान में उतार दिया है। सरिया नगर पंचायत मे अध्यक्ष पद सामान्य है इस कारण से यहा पर चुनावी रण भी अभी से शिखर की ओर गतिमान हो गया है। यहा पर दोनो ही दलो के पोस्टर और बैनर से नगर पंचायत सरिया पटा हुआ दिख रहा है साथ ही यहा पर आनंद प्रधान और जयप्रकाश सोनी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान पर उतरकर सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष चुनाव को रोचक बना दिया है। आनंद प्रधान को हीरा छाप मिला हुआ है जबकि जयप्रकाश सोनी को गिलास छाप मिला हुआ है। सरिया नगर पंचायत में सभी 15 वार्डो में भी भाजपा-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है किन्तु कुछ वार्डो में निर्दलीय भी मैदान मे उतरे हुए है।

वही बात करे संघर्ष और राजनितिक उठापटक वाले नगर पंचायत बरमकेला की तो यहा पर चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। यहा पर मुख्य तौर पर भाजपा से श्रीमती सीता हेमसागर नायक चुनावी मैदान मे है तो कांग्रेस ने यहा पर श्रीमती सत्याभामा मनोहर नायक को मैदान मे उतारा है वही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर श्रीमती थनेश्वरी राका नायक ने भी गिलास छाप पर मैदान मे ताल ठोक दिया है जबकि श्रीमती सुनीता कपिल नायक भी दमदारी के साथ बांसुरी छाप में मैदान पर उतर गई है। बताया जा रहा है कि श्रीमती थनेश्वरी राका नायक ने कांग्रेस ने टिकट की मांग किया था तथा उनके पति पूर्व कार्यकाल मे पार्षद रहे थे किन्तु कांग्रेस ने उनकी दावेदारी को अनदेखा कर दिया जिसके बाद श्रीमती थनेश्वरी नायक बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गई है। वही भाजपा से टिकट
के दावेदार रहे श्रीमती सुनीता कपिल नायक भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। उनके ससुर भागीरथी नायक पूर्व में नगर पंचायत बरमकेला मे अध्यक्ष पद पर रह चुके है। ऐसे मे नगर पंचायत बरमकेला में सामान्य महिला के अध्यक्ष पद के चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार साफ तौर पर नजर आ रहे है और पूरे जिले की नजर सरिया और बरमकेला नगर पंचायत पर लगी हुई है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुराने नगरीय निकायो मे से एक नगर पंचायत बिलाईगढ़ में भी स्थिति त्रिकोणीय होने के आसार है। यहा पर भाजपा से जहा रामनारायण देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है वही कांग्रेस ने यहा पर चंद्रशेखर भट्‌ट को मैदान पर उतारा है वही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दामोदर दुबे मैदान पर उतरे है।

यहा का अध्यक्ष पद अनारक्षित है जिसके बाद से ही यहा पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद लगाया जा रहा है। यहा पर तीन वार्डो मे कांग्रेस के द्वारा पार्षद पद के उम्मीदवार नही उतारने को लेकर जानकार हैरान है। तीन वार्डो में निर्विरोध जीत से भाजपाई उत्साहित तो दिख रहे है किन्तु निर्दलीय उम्मीदवार दामोदार दुबे के मैदान में उतरने से यहा पर चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। वही नगर पंचायत भटगांव मे अध्यक्ष अजा मुक्त होने के कारण से यहा पर भी चुनावी संघर्ष उफान पर होने की उम्मीद दिख रही है। यहा पर भाजपा ने विक्रम कुर्रे को मैदान पर उतारा है वही कांग्रेस ने कमलेश कुर्रे को मैदान मे उतारा है वही बसपा ने भी यहा पर ढ़ोलाराम सायतोड़े को मैदान मे उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मनोज टंडन के मैदान मे उतरने से पूरा चुनाव रोचक हो गया है तथा मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है। मनोज टंडन को स्लेट छाप मिला है। इसी प्रकार से पवनी नगर पंचायत में भी मुकाबला त्रिकोणीय है यहा पर भाजपा ने कुलदीपक साहू को मैदान मे उतारा है वही कांग्रेस ने यहा पर इंद्रभूषण दास पड़वार को चुनावी मैदान में उतार दिया है वही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर झुमुक साहू गिलास छाप पर चुनावी मैदान मे उतरकर चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। इसके साथ नया नगर पंचायत बना सरसीवां में भाजपा ने जहा पर श्रीमती गुलेचन बंजारे को चुनावी समर में उतारा है तो कांग्रेस ने श्रीमती सोनिका नितीश बंजारे को मैदान मे उतारा है वही बसपा ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाते हुए यहा पर श्रीमती सीमा विनय भूषण महिश को चुनावी मैदान मे उतारकर सरसीवां की राजनितिक फिजा मे गर्माहट ला दिया है।

11 फरवरी को मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगरीय निकायो मे आने वाले सप्ताह में चुनावी बुखार पूरे उफान पर रहने की उम्मीद है। यहा पर 11 फरवरी को मतदान होना है। हर नगर पंचायत में 15-15 वार्ड है किन्तु बिलाईगढ़ नगर पंचायत मे तीन वार्ड मे निर्विरोध निर्वाचन होने से वहा पर 12 वार्ड में ही मतदान होगा। शेष सभी नगरीय निकाय में 15-15 वार्डो मे चुनाव होना है। जिसका परिणाम 15 फरवरी को आयेगा। अभी तो उम्मीदवारो के नामो की तस्वीर साफ हुई है तथा चुनाव चिन्ह मिलने के बाद मतदाताओ के बीच सघनजन संपर्क का दौर शुरू हो गया है। किन्तु मतदाताओ का रूख और संकेत का समय अभी नही आया है इस कारण से सभी उम्मीदवार पूरे जोश और उत्साह के साथ इस चुनावी पर्व में अपना भाग्य अजमाने के लिये जनता-जनार्दन के बीच आर्शीवाद मांगने के लिये जा रहा है। अब मतदाता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधेगें तथा किसको करारी हार देगें? ऐसे सभी सवालो के लिये अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button