सरिया में टायर दुकान का ताला तोड़कर 81 नग टायर की चोरी, कुल 88 हजार रूपये का सामान हुआ चोरी सरिया पुलिस ने किया अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अर्न्तगत आने वाला सरिया थानाक्षेत्र में अज्ञात चोर ने टायर दुकान का ताला तोड़कर 81 नग टायर की चोरी कर लिया है। लगभग 88 हजार रूपये के मूल्य के इस टायर चोरी से पुलिस के गश्त की पोल खुल गई है। सरिया-बरमकेला मेन रोड़ में स्थित दुकान से 81 नग टायर की चोरी से ज्ञात हो रहा है कि चोरो के नये जिले मे हौंसले कितने बुलंद है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इमरान अंसारी उम्र 34 वर्ष सरिया में रहता है
उसने बताया कि बरमकेला रोड मण्डी के सामने 23 वर्ष पुराना उसका टायर दुकान है टायर दुकान में पंचर व नया पुराना टायर बेचता है। उन्होने बताया कि टायर दुकान को कल दिनांक 01/10/2024 के सुबह 06:30 बजे खोलकर रात्रि करीब 10:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। आज दिनांक 02/10/2024 के सुबह 06:30 बजे दुकान के सामने दुकान खोलने आया तो देखा लकडी का दरवाजा में लगे दो ताला टुटा हुआ था एवं कुंडी में टुटा हुआ ताला लगा था जिसे देखकर घबरा कर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा दुकान के अंदर बने रेक के उपर रखा CEAT कम्पनी का 23 नग टायर व TVS कम्पनी का 58 नग टायर एवं ट्राली जेक तीन टन का तथा पाना,
टायलिवर जूमला किमती 88000 रूपये का सामान को कोई अज्ञात चोर रात्रि में दुकान अंदर घुस कर टायर एवं अन्य सामान रखे थे जिसे चोरी कर ले गया। सरिया- बरमकेला मुख्य मार्ग पर स्थित इस टायर दुकान मे जिस प्रकार से चोरो ने खुलेआम चोरी किया तथा 81 नग टायर को चोरी कर लिया उससे साफ है कि पुलिस की गश्त सरिया में बंद है जिसके कारण से बड़ी आसानी से देर रात को चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर 81 नग टायर को चोरी करने मे सफलता प्राप्त कर लिया है। सरिया पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 305(ए) 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।