जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़राज्य

तबादला नीति ना बनना लापरवाही की पराकाष्ठा- अरिंवद खटकर

तबादला नीति ना बनना लापरवाही की पराकाष्ठा- अरविंद खटकर

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता अरविंद खटकर ने प्रेस के माध्यम से कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया। युवा नेता ने कहा कि चुनावी साल में राज्य के चार लाख कर्मचारियों को तबादले का इंतजार है, पर अब तक तबादला नीति नहीं बन सकी है। मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंत तक तबादला नीति जारी हो जाएगी। हालांकि, इसके बाद भी इसके कैबिनेट में रखे जाने का इंतजार करना होगा। कर्मचारियों के लिए इस साल स्थानांतरण कराने का यह अंतिम अवसर है। तबादला नीति में देर होने से कई कर्मचारी यूनियन नाराज हैं। वे आने वाले दिनों में डीए और एचआरए को लेकर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। पुरे चार सालों में जिस प्रकार के तबादला नीति इस सरकार के द्वारा नही बनाया जा सका उससे बडे षड़यंत्र की बु आ रही है। जो सरकार अपने प्रत्येक विभागों में भ्रष्ट्राचार कर रही हो उससे तबादला नीति के संदर्भ में पारदर्शिता की उम्मीद बेमानी है। आज की तारिख में तबादला नीति आ भी गई तो भी भष्ट्राचार के बिना इसका क्रियांवयन नही होगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता अरविंद खटकर के द्वारा कही गई।

 

Related Articles

Back to top button