सीएम ने दिया खिलाडियों को तोहफा- अनिका विनोद भारद्वाज
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से ओलिंपक डे पर सीएम द्वारा दिये तोहफे पर खुशी जताई है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार ओलिंपिक दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नेशनल खेल में विजेता खिलाड़ियों और कोच के लिए 16 लाख 35 हजार रुपए की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ सम्मान ओलिंपिक संघ की ओर से खिलाड़ियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने खिलाड़ियों से कहा कि हमें खेल का माहौल बनाने की जरूरत है, जिस तरह आज ओडिशा हॉकी, तो वहीं हरियाणा पहलवानों ने नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में खेल की 21 अकादमी बन चुकी हैं। आवासीय अकादमी 2 हैं। इसे बढ़ाने का प्रयास जारी है। खेल का नया वातावरण तैयार करने की आवश्कता है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यशैली की पुरे प्रदेश में चर्चा है। ऐसा कोई विभाग या क्षेत्र नही है जिसमें वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपना सकारात्मक मेहनत ना किया हो। खेल के क्षेत्र में भी जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है आने वाले दिनों में प्रदेश स्पोर्टस हब के रूप में विकसित होगा। उक्त बातंे कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वात के द्वारा कही गई।