जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या, बलवा, मारपीठ, लूट, चोरी एवं धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों में आई कमी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या, बलवा, मारपीठ, लूट, चोरी एवं धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों में आई कमी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या, बलवा, मारपीठ, लूट, चोरी एवं धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों में आई कमी

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग को और मजबूत किया गया है। उन्होंने लॉ-इन-ऑर्डर और अपराधों के इन्वेस्टिगेशन को अलग-अलग कर अपराध के शिकार हुये लोगों को त्वरित रूप से न्याय दिलाने को अपनी प्राथमिकता में रखा और पीड़ित की शिकायत या रिपोर्ट पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अधिकारी व जवानों को अनुशासित रहकर जिले की पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में नई कार्ययोजना और उर्जा के साथ कार्य करने निर्देशित किया गया है। पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान ने 2024 के विभिन्न अपराधो के संबंध में जिले के थानो में दर्ज आंकड़ो को सामने रखते हुए बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अपराधो मे काफी कमी आई है।

2024 मे हत्या के 16 और बलवा के 33 प्रकरण वर्ष 2024 में हत्या के कुल 16 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत कम है। वर्ष 2024 में 15 प्रकरणों में 24 व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा एक प्रकरण में अरोपी के द्वारा घटना कारीत करने के उपरांत स्वंय आत्म हत्या कर लिया है। वर्ष 2024 में बलवा के कुल 33 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछेल साल की तुलना में 43 प्रतिशत कम है। वर्ष 2024 में 33 प्रकरणों में 189 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है। वर्ष 2024 में साधारण मारपीट (चोंट) के कुल 606 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना
में 3 प्रतिशत कम है। वर्ष 2024 में 600 प्रकरणों में 1180 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है।

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अपराधों के निराकरण की स्थिति में

जिले में 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 611 अपराध लंबित है तथा वर्ष 2024 में 2844 अपराध पंजीबध्द हुए है। वर्ष 2024 में विवेचना में लिये गये कुल अपराधों की संख्या-3455 प्रकरण है जिसमें से 3199 अपराधों का निराकरण किया गया है एवं 256 अपराध विवेचना में लंबित है। वर्ष 2024 में अपराधों के निराकरण 92.59 प्रतिशत रहा है तथा अपराध के लंबित का प्रतिशत 7.41 प्रतिशत है, जो
विगत 03 वर्षों में सबसे कम लंबित का प्रतिशत है।

लूट के 3 प्रकरण, चोरी के 106 प्रकरण

वर्ष 2024 में लूट के कुल 3 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत कम है। वर्ष 2024 में चोरी के कुल 106 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत कम है।वर्ष 2024 में 31,86,284 रूपये की संपत्ति को बरामद किया गया है।

धोखाधड़ी के 33 प्रकरण

वर्ष 2024 में धोखाधड़ी के कुल 33 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत कम है। वर्ष 2024 में 33 प्रकरणों में 24 व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। शिवा साहू एवं उसके साथियों के विरूध्द कार्यवाही थाना सरसीवां के अप.क. धारा 131/24 धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि 06. 10 छ०ग० के निछेपको के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत्
अपराध पंजीबध्द कर शिवा साहू एवं 12 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज कर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपी शिवा साहू एवं उसके साथियों से 17,23,33,196 रूपये के संपत्ति को जप्त किया गया है। सायबर ठगी के अपराधों में कुल 33,53,646 रूपये को होल्ड कराया गया है तथा 37,60,86 रूपये को पीड़ितों को वापस दिलाया गया है।
आपरेशन मुस्कान के तहत 69 नाबालिको को ढूंढा गुम नाबालिगों की खोज के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत वर्ष 2024 में पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्र से इस साल गुम हुये 93 नाबालिगों में से 69 नाबालिगों को ढूंढ निकाला है। पुलिस टीम ने हरियाण, जम्मू, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, ओडिसा एवं अन्य राज्यों से सकुशल वापस सारंगढ़ लायें। वर्ष 2024 प्रारंभ में पूर्व वर्षों के 342 गुम इंसान लंबित थें, इसी प्रकार वर्ष 2024 में दर्ज 501 गुम इंसान (नाबालिग समेत. महिला/पुरुष) दर्ज किये गये कुल 843 गुम इंसान जांच में लिये गये, जिसमें से पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से खोज कर 361 गुम इंसान को अपनों से मिलाया गया ।

जिले मे 2024 में दुष्कर्म के 58 प्रकरण

महिला संबंधी अपराधों के समयसीमा में निराकरण के निर्देश हैं, इन अपराधों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 2024 में दुष्कर्म के 58 प्रकरण दर्ज किये गये हैं, इनमें कई प्रकरणों में रिकार्ड समय में 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चालान पेश किये जा चुके प्रकरणों में पीड़िता को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने जाने की कार्यवाही भी की गई है। 262 गुमे हुए मोबाईल किया गया रिकवर

सायबर सेल एवं जिले के सभी थाना/चौकियों के द्वारा वर्ष 2024 में गुम हुए मोबाईल फोन को अलग- अलग स्थानों से 262 नग मोबाईल रिकवर कर संबंधित मोबाईल धारकों को वापस दिलाया गया है।

गांजा के 42 प्रकरण पर कार्यवाही

पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा निर्देशन पर गांजा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए "एंड टू एंड" कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वर्ष 2024 में जिले में साल भर 42 प्रकरणों में 86 आरोपियों से 1360 किलो अवैध गांजा की जप्ती की गई है। जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस ने स्थानीय डीलर, उड़ीसा के सप्लायरों के 'फॉरवर्ड लिंक' एवं 'बैकवार्ड लिंक' पर कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button