जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़बिलाईगढ़

युवराज शरण सिंह ने भरा पर्चा… क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा ने बनाया है अधिकृत प्रत्याशी 

युवराज शरण सिंह ने भरा पर्चा... क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा ने बनाया है अधिकृत प्रत्याशी 

 

 युवराज शरण सिंह ने भरा पर्चा… क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा ने बनाया है अधिकृत प्रत्याशी 

बिलाईगढ़ रियासत के राजमहल परिवार को फिर क्षेत्र की सेवा करने का अवसर प्रदाय हुआ है। राजमहल परिवार के सुपुत्र युवराज शरण सिंह क्षेत्र क्रमांक 11 के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी चुने गये है। जो जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बिलाईगढ़ क्षेत्र के सर्व समाज राजपरिवार के साथ उनका समर्थक बनकर उनके नामांकन रैली में शामिल हुआ। वहीं राज परिवार के सुपुत्र व प्रत्याशी युवराज शरण सिंह सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी है। क्षेत्र के लोग उनके सेवाओं को भली भांति जानते और समझते है शायद यही वजह है कि आज उस परिवार को जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। युवराज शरण सिंह ने कहाकि वे क्षेत्र की जनताओं की समस्या को देखकर ही वे चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और हर स्तर पर वे जनताओं की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने आगे कहाकि क्षेत्र का विकास करना उनका पहला मकसद रहेगा।

युवाओं में खासे लोकप्रिय युवराज शरण सिंह 

गौर करने योग्य बात है कि जहां भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से राजमहल से युवराज शरण सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है तो वही बिलाईगढ़ क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पैठ है और खास करके युवाओं के बीच युवराज शरण सिंह खासी लोकप्रिय युवा चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। उक्त क्षेत्र की जनता को इस बात पर पूरा भरोसा है कि युवराज शरण सिंह प्रचंड मतों से जीतकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से सदस्य बनेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button