जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति…..

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति.....

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति…..

छत्तीसगढ़ अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति प्रदेश स्तर से गूगल मीटिंग का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को प्रदेश स्तर से कई जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष संकुल अध्यक्ष सदस्य लोग कर्मचारी जुड़े हुए थे और जिस पर आगामी आंदोलन हड़ताल के विषय में चर्चा करते हुए निर्णय लिया है कि आगामी  दिनों में दिवाली के शुभ अवसर पर व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और बजट को देखते हुए आगामी को रणनीति बनाए की स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा पूर्व में कहे गए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कथन को अमल नहीं होने के कारण व पदाधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार ज्ञापन दिए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सचिव स्तर पर कार्यवाही रुके हुए हैं जिसे आगे बढ़ाने के लिए श्री विष्णु देव साय जी को संगठन की ओर से बहुत जल्द अल्टीमेटम दिया जाएगा उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य के चौथा मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल को घेराव का उनके निवास स्थान जन्मस्थली गांव के घर को घेराव का निर्णय कर्मचारियों ने लिया है प्रदेश मिडिया प्रभारी ने बताया प्राप्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी व वित्तीय मंत्री श्री ओपी चौधरी जी का निवास घेराव होने जा रहा है जिसकी सूचना देंगे। संघ की ओर से लगातार प्रदेश के पदाधिकारी श्री विष्णु दास कुलदीप जी मुख्यमंत्री से मिले बस्तर संभाग से मिलने पर भी आश्वासन रहा एवं पुनः मिलाने की चर्चा कर रहे हैं
इधर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू जी द्वारा भी लगातार अपने क्षेत्र के विधायक व मंत्री उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी का भी चक्कर लगातार काट रहे हैं और उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि मिल बाटकर बैठकर चर्चा करेंगे लेकिन कोई समय नहीं दे पा रहे हैं अपने व्यस्ततथा कारण जिससे उनको मिलकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक तो बात करने की मंशा लेकर चल रहे हैं अगर हमारी मांगे पूरी होती है तो ठीक है और नहीं भी होती है तो भी ठीक है इसके लिए हम आंदोलन हड़ताल करने के लिए रणनीति बनाते हुई हम समस्त कर्मचारियों से स्टांप में लिखा पढ़ी कर की कर्मचारियों से अपना तन मन धन सहयोग आगामी आंदोलन हड़ताल में रहेगा नहीं आने की स्थिति में संगठन से उनको बेदखल किया जाएगा क्योंकि आज 14 साल हो गया पूरा प्रदेश के 43301 कर्मचारी शोषण आर्थिक और मासिक रूप से झेल रहे हैं सरकार के रवैया से केवल आश्वासन और आश्वासन से ही पेट कर्मचारियों का नहीं भरता कर्मचारियों को अभी तत्काल राहत देते हुए कम से कम मनरेगा मजदूरी दर को भी अभी लागू कर देते ठीक रहता उसके बाद आगे कार्यवाही सिस्टम से चलाने का कराने का कार्यवाही होता लगातार कर्मचारियों का पदाधिकारी पर फोन आ रहा है और दबाव बढ़ रहा है हड़ताल करने को लेकर क्योंकि अन्य कर्मचारी संगठनों के मांग को पूरा होते हुए देख रहे हैं
कर्मचारी पदाधिकारी का घर घेराव होने का भी डर भाय बन रहा है। जिससे पदाधिकारी अपनी भविष्य और उनके परिवार के भविष्य और यह 14 15 साल जो सेवा दिए हैं उनका बात को 96 मध्य नजर रखते हुए कदम उठाने के लिए संगठन मजबूर होंगे कर्मचारियों का कहना है कि अभी दिवाली के शुभ अवसर पर राम भगवान के आगमन 14 वर्ष के वनवास के बाद घर लौटने पर घरों में दीपावली दिया जलाया जाता है और खुशियां मनाया जाता है ठीक उसी तरह हमें भी सेवा देते हुए 14 साल हो गया और हमें इस वनवास से मुक्ति हमारे विष्णु देव साय की सरकार जिसकी सोच है हम ही बनाया हम ही सवारेंगे को लेकर अंशकालिक पूर्णकालिक कलेक्टर दर मानदेय भुगतान के लिए घोषणा करने का को चाहिए अन्यथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा कहीं पूर्व सरकार की जो दशा हुई है इस वर्तमान सरकार के भी कहीं दुर्दशा ना हो जाए क्योंकि कर्मचारियों द्वारा रायपुर में 20000 जनसंख्या में भाजपा प्रवेश कर भाजपा को अपना तन मन धन देकर अपने मांग पूरा होने के आशा में करने की उम्मीद में पुनः उनको 5 साल बाद सत्ता पर बैठाई है सरकार या ना भूले की कर्मचारी ही किसान है किसान ही कर्मचारी है जिसका  खामियाजा पूर्व सरकार को भुगतना पड़ा था अहंकार में । श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में हमारा मांग शामिल है
गारंटी को महत्व दिया जा रहा है लेकिन कर्मचारियों की भविष्य को महत्व नहीं दिया जा रहा है क्योंकि 43000 कर्मचारियों के पीछे उनका भविष्य आधार लटका हुआ है जिसका आक्रोश आगामी दिनों में देखने को पूर्  जोर से देखने को मिलेगा। आगे न्यायपालिका में जाने के लिए तत्पर है जिससे दिल्ली तक उच्चतम न्यायालय तक जाने के लिए बाध्य होंगे जिसमें मांग करते हुए तमाम विषय को रखते हुए कार्रवाई करने का निर्णय लिया जा चुका है अभी मा ज्ञापन दिए गए लोक शिक्षासनालय मुख्य सचिव सर जी को के अनुसार सचिन जी का तो कलम फस चुका है और साथ में सरकार कभी कलम फस चुका है उनका नौकरी खतरे पर है अगर सही सिस्टम से काम किया जाए तो सरकार तो आते जाते रहते हैं वादे इरादे करते जाते हैं लेकिन सचिव स्तर के अधिकारियों का क्या होगा यह तो समय ही तय करेगा कर्मचारियों ने कहा की मांग पूरा करना है तो कर दो अन्यथा नहीं करना है तो भी बताओ ताकि अपना भविष्य हम आगे सुधार सके कई कर्मचारियों का रिटायरमेंट होने के कगार पर है कई कर्मचारियों का बच्चों का पढ़ना लिखना शादी विवाह आदि करना उम्र और समय के साथ नहीं हो पाना यह कठिन दुखदायक है सरकार भली भांति जानती है स्कूल सफाई कर्मचारियों के आंदोलन हड़ताल को भाई मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मिल बात कर बैठक करेंगे कब चर्चा करेंगे हमारे कर्मचारी लगातार आत्महत्या कर मार रहे हैं डबल इंजन की सरकार बोलते हैं कहां पर डबल इंजन का सरकार दिखता है काम नहीं कर रहा है कर्मचारियों का आम जानते का हल करने के लिए तीन एक मुख्यमंत्री दो मुख्यमंत्री बनाया गया है सहयोग के लिए तो फिर भी कर्मचारी का समस्या का उनका हल नहीं हो पा रहा है या बहुत बड़ा दुखनी है।
कर्मचारी संगठन शांत है 6 महीना के अनिश्चित कालीन हड़ताल मार्च 2022 के  बाद तो कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न है आंदोलन हड़ताल करने को लेकर उत्सुकता भी है सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का संगठन का कहना है पहली बात जरूरत पड़े तो आंदोलन हड़ताल हम लोग सरकार के सामने इमेज गिराना नहीं चाहते लेकिन हमें सरकार ही ऐसा हालात उत्पन्न कर दे रहा है कि हमें मजबूरन कारणवश करना लिखना पड़ रहा है। हमारे प्रदेश भर के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी भाइयों को मैं बहनों को उनको धनतेरस दिवाली गोवर्धन पूजा छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेज रहा हूं अगला बैठक होने का बहुत जल्द सूचना दिया जाएगा सजक रहे जागरूक रहे एकता रहे इकट्ठा रहे आगामी आंदोलन हड़ताल के लिए धन्यवाद आपका अपना सेवक।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ पंजीयन क्रमांक 3769

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button