आज सारंगढ़ में कोटपा एक्ट 2003 के तहत स्वास्थ्य विभाग एवम पुलिस विभाग की सयुक्त कारवाही तंबाकू नियंत्रण पर कुल 21 चालान काटा गया,
सारंगढ़ कोटपा एक्ट 2003 के तहत स्वास्थ्य विभाग एवम पुलिस विभाग की सयुक्त कारवाही
धारा 6 अ एवम धारा 5 का उलंघन करने पर कुल 21 चालान काटा गया, कुल चालान राशि – 5200 रूपये का चालान काटा गया।
प्रवर्तन दल टीम में डॉ इन्दु सोनवानी (जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), डॉ नीलिमा पटेल (चिकित्सा आधिकारी), स्टाफ नर्स ज्योति कंवर, प्रा. आर सोनसाय यादव, आर भुनेश्वर चंद्रा, आर सी. पी. पाल उपस्थित थे।