जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ : रायगढ़ रोड़ से बिलासपुर रोड़ के लिये बाईपास नही होने से भारी वाहन गुजर रहे है शहर के बीच से !

सारंगढ़ : रायगढ़ रोड़ से बिलासपुर रोड़ के लिये बाईपास नही होने से भारी वाहन गुजर रहे है शहर के बीच से !

सारंगढ़ : रायगढ़ रोड़ से बिलासपुर रोड़ के लिये बाईपास नही होने से भारी वाहन गुजर रहे है शहर के बीच से !

रायपुर के लिये सरायपाली के स्थान पर बलौदाबाजार रोड़ ज्यादा हो रहा है उपयोग,
अधिकांश वाहन बलौदाबाजार होकर जा रही है रायपुर,
टोल टैक्स के कारण से बलौदाबाजार रोड़ है ट्रांसपोर्टर की पहली पसंद,
व्हाया सरायपाली होकर रायपुर जाने वाली वाहन की संख्या कम,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ बीच शहर से होकर किसी भी समय में भारी वाहनो की आवाजाही हो रही है। जिसके कारण से हरदी से भारतमाता चौक तथा कलेक्टोरेट-गौरवपथ से बिलासपुर रोड़ में सरसीवा तक ट्रैफिक का काफी दबाव बढ़ गया है। रायगढ़ से सरायपाली होकर रायपुर जाने के लिये सारंगढ़ में बाईपास रोड़ बन गया है किन्तु रायगढ़ से बलौदाबाजार होकर रायपुर जाने के लिये सारंगढ़ के बीच शहर से होकर ही गुजरना पड़ता है जिसके कारण से शहर मे भारी वाहनो का रेलमपेल लगातार बढ़ रहा है। ऐसे मे रायगढ़ रोड़ और बिलासपुर रोड़ को जोड़ने के लिये नये बाईपास रोड़ की भी आवश्यकता महसूस हो रही है। ताकि
भारी वाहनो का आवागमन से सारंगढ शहर मुक्त हो। तब तक भारी वाहनो के शहर प्रवेश को लेकर समय-सीमा तय किया जाना चाहिये।

दरअसल सारंगढ़ शहर के भीतर से हमेशा भारी वाहनो का रेलमपेल चल रहा है। चौबीसो
घंटे भारी वाहन सारंगढ़ शहर के भीतर प्रवेश कर रहे है तथा आवागमन कर रहे है। रायगढ़ रोड़ की ओर से आने वाली भारी वाहन सारंगढ़ के भारतमाता चौक से होकर गौरवपथ से सरसीवां रोड़ होते हुए बलौदाबाजार होकर रायपुर के लिये जा रही है। वही रायपुर से आने वाली वाहन भी सारंगढ़ शहरी सीमा मे प्रवेश करते हुए रायगढ़ जा रही है। वर्तमान मे चंद्रपुर से भारी वाहनो का प्रवेश निषेध है

इस कारण से रायगढ़ की ओर से आने वाली भारी वाहन सरिया-बरमकेला होकर सारंगढ़ आ रही है और शहर की सीमा को पार करके सरसीवां होकर बलौदाबाजार होकर रायपुर के लिये निकल रही है जिसके कारण से सारंगढ़ मे यातायात व्यवस्था का कचूमर निकल जा रहा है। वही राजधानी रायपुर के आवागमन के लिये बनाया गया रायगढ़ रोड़ से दानसरा होकर सरायपाली के लिये बाईपास रोड़ पर भारी वाहनो का रेलमपेल कम होते जा रहा है। सारंगढ़ शहर की सीमा के भीतर से गुजरने वाली भारी वाहनो के लिये कोई समय सारणी प्रतिबंधित नही है तथा किसी भी समय भारी वाहनो का आवागमन चलते रहा है।

भारी वाहनो के कारण से कलेक्टोरेट तिराहा पर सबसे ज्यादा खतरा?

सारंगढ़ जिला बनने के बाद जिला कार्यालय अभी अस्थायी रूप से गौरवपथ से जुडा हुआ मंगल भवन मे संचालित हो रहा है। वही अधिकांश सरकारी कार्यालय बिलासपुर रोड़ से गुजरती है। ऐसे में चौबीसो घंटे भारी वाहनो के गुजरने की अनुमति के कारण से गौरवपथ पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है। भारी वाहनो के बेलगाम रफ्तार के कारण से भी सारंगढ़ को भारतमाता चौक से रानीसागर तक की यातायात की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। कलेक्टोरेट तिराहा मे भी दुर्घटना आये दिन होते रहती है। ऐसे में सारंगढ़ से गुजरने वाली वाहनो का रूट को लेकर रायगढ़ रोड़ से बिलासपुर रोड़ को जोड़ने वाली बाईपास रोड़ की मांग लगातार उठ रही है।

कोतरी से पचपेड़ी-खम्हारड़ीह-चंदाई बाईपास रोड़ की मांग सारंगढ़ के रायगढ़ रोड़ मे कोतरी गांव के पास या हरदी गांव के पास से उलखर या पचपेड़ी होकर खम्हारड़ीह होते हुए चंदाई गांव के पास बाईपास रोड़ निकलने से सारंगढ़ शहर के भीतर से भारी वाहनो
का रेलमपेल खत्म हो सकता है। अगर सारंगढ़ के हरदी के पास से बिलासपुर रोड़ के लिये बाईपास का निमार्ण किया जाता है तो दोनो रोड़ का जक्शन हरदी हो सकता है। ऐसे मे कोतरी या हरदी से बिलासपुर रोड़ मे चंदाई के पास नया बाईपास रोड़ की स्वीकृति होने से सारंगढ़ शहर के भीतर से भारी वाहनो का रेलमपेल पर रोक लगाई जा सकती है।

टोल-टैक्स बचाने के लिये भारी वाहन सारंगढ़ शहर से गुजर रही? औद्योगिक क्षेत्र रायगढ़ और खनिज क्षेत्र टिमरलगा-गुड़ेली तरफ की वाहनो को रायपुर जाने के लिये सारंगढ़ शहर से गुजरकर बलौदाबाजार रोड़ का उपयोग करना होता है इस कारण से ट्रांसपोर्टर सारंगढ़
शहर से गुजारकर अपने वाहन को राजधानी रायपुर भेज रहा है। इसके पीछे की कहानी टोल टैक्स बचाने की है। सरायपाली होकर रायपुर जाने पर प्रत्येक भारी वाहन पर तीन से चार हजार रूपये का टोल टैक्स का भार पड़ता है। वही बलौदाबाजार होकर जाने पर इसकी बचत होता है और दूरी भी कम पड़ती है। ऐसे में रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली का नेशनल हाईवे 153 मे बना बाईपास रोड़ कोई काम का नही रह गया है। हालांकि जिन भारी वाहनो का परमिट सरायपाली होकर रायपुर जाने का रहता है उनको उसी रोड़ से जाना पड़ता है किन्तु फ्लाईएश से भरा वाहन हो या औद्योगिक क्षेत्र से निकला भारी वाहन हो इनको व्हाया बलौदाबाजार होकर जाने के लिये परमिट जारी करवाया जा रहा है जिसके कारण से सारंगढ़ होकर गुजरने वाली भारी वाहनो की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button