
RAIGARH NEWS शराब के लिए पैसे नहीं देने पर भिखारी ने की महिला की हत्या
रायगढ़, स्थानीय जेल परिसर में स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय काम्पलेक्स में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र मेें सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू करते हुए एक संदेही को हिरासत में लिया है। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस कल घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा करेगी। सूत्रों का कहना है कि शराब पीने के विवाद पर अधेड़ ने दुलेश्वरी की हत्या की है। यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब दोनों ने पहले एक पाव गोवा की शराब पी, शराब कम हो जाने के कारण अधेड़ ने कहा कि अब शराब तू मंगा।
उसके बाद महिला ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो दोनों के बीच जमकर छीना झपटी हुई जिसके बाद महिला नीचे गिर गई और उसके सिर पर चोट लगी। उसके बाद भिखारी भोई गुस्से में आकर दिलेश्वरी महंत का गला दबा दिया जिससे महिला की मौत हो गई और उसके बाद भिखारी भोई घटना स्थल से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने भिखारी को कस्टडी में लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थानांतर्गत मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक निवासी दिलेश्वरी महंत का विवाह जांजगीर चाम्पा जिले के जैजैपुर के ग्राम कचंदा में हुआ था।
पति की मौत के बाद वह रायगढ़ वापस आ गई थी और पिछले दो सालों से बच्चों को अपनी बहन के पास छोड़ कर जेल परिसर में स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय काम्प्लेक्स के प्रथम तल मेें बरामदे में ही रह रही थी तथा भीख मांग कर जीवन यापन कर रही थी। बताया जा रहा है कि दिलेश्वरी शराब पीने की भी आदी थी। वहीं आज सुबह काम्पलेक्स के बरामदे में उसकी लाश पड़ी मिली। इस बात की सूचना मिलने पर जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू करते हुए महिला की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को इस बात की सूचना दी। वहीं शव का मुआयना करने पर शरीर में चोट के निशान दिखने पर प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का होना प्रतीत होने से पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की।
वहीं एक व्यक्ति के दिलेश्वरी के पास आने जाने की बात सामने आने पर पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या का मामला होने पर पुलिस ने पुलिस डॉग रूबी की मदद ली। रूबी जेल परिसर में घटना स्थल से शनि मंदिर की ओर गई, लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ी। पुलिस डॉग के भी गुमराह होने पर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।