समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट का गोड़ीहारी में अनुकरणीय पहल….
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ग्राम गोड़ी हारी में संचालित ज्ञान केंद्र में पलायन परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है जिससे उनका शिक्षा स्तर कक्षाओं के हिसाब से चल सके। इसके लिए प्रतिदिन शाम को स्कूल भवन में 4 बजे से 6बजे तक उनकी कक्षाएं ली जाती है।
इसी के अंतर्गत जिला बलोदाबाजार, शक्ति और सारंगढ़ के ग्राम सेल, छरछेद, चंडी, कचन्दा, बेलादुला, खरवानी, गोड़ी हारी, दुर्गापाली और कोतरी के प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण, सुविधा कौशल,FLN, और शिक्षा शास्त्र पर आयोजित किया गया था जो दिनांक 17/10/24 से 19/10/24 तक जनपद पंचायत सारंगढ़ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान किया गया था। ट्रेनर सुश्री साधना साहू मैम द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे विभिन्न प्रकारों से शिक्षकों को तैयार किया गया ताकि वे विभिन्न प्रकार के TLM और अन्य साधनों से बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।
इसमें प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुश्री समीक्षा सिंह, और समर्थ के कार्यकर्ता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, एलआरसी फैसिलिटेटर तथा शिक्षा मित्र का विशेष सहयोग रहा।