
सारंगढ़ में नजुल सीट तैयार होने से आम जनता को मिलेगा बहुत ज्यादा लाभ- हेमा विश्वनाथ बसंत
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ जनपद सदस्य और भाजपा नेत्री हेमा विश्वनाथ बसंत ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सारंगढ़ शहर में विगत 10 वर्षों से नजुल नामांतरण का कार्य अवरूद्व है जिसके कारण जमीन खरीदी बिक्री समेत कई प्रकार की समस्याएं सारंगढ़ वासी झेलने पर मजबुर रहे हैं। नगर के कई गणमान्य जनों ने लगातार इस मामले को कई मंचों के माध्यम से उठाया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रथम कलेक्टर डी राहुल वेंकट सर के सकारात्मक पहल से इस विषय में सार्थक कार्य प्रारंभ हुए थे, जिसके बाद भाजपा सरकार आने के पश्चात अब सारंगढ़ शहर के 1935 प्लाटों के विवरण के साथ नजुल सीट तैयार हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को प्लॉटों का विवरण जारी कर दिया गया है जिसमें दावा आपत्ति हेतु भी 1 माह का समय दिया गया है। नजुल रिकार्ड नही होने के कारण सारंगढ़ शहर भीतर के सैकड़ों जमीनों, भवनों की रजिस्ट्री, नामांतरण कार्य रूके हुए थे, भाजपा सरकार में ऐसी जटिल समस्या का निराकरण अपने अंतिम चरण में है।
राजस्व मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी द्वारा इस मामले में जिस प्रकार से गंभीरता दिखाई गई उसके कारण सारंगढ़ में अब दशकों पुराने समस्या का निदान होने जा रहा है। सारंगढ़ की जनता को बधाई देते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती हेमा विश्वनाथ बसंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ विशेष तौर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी को प्रेस के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है।