Uncategorizedजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़देश

ग्रैंड सिनेप्लेक्स का हुआ उद्वाटन……हिन्दु जागरण मंच ने जलाया दीप…..सारंगढ़ के नेता पहुंचे बिल्हा…..नवरात्र में मंदिरों में लगने लगी भीड़……पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत…सुशील चौधरी प्रभारी सीएमओ…….संजय भुषण पाण्डेय का हुआ…….

ग्रैंड सिनेप्लेक्स का हुआ उद्वाटन......हिन्दु जागरण मंच ने जलाया दीप.....सारंगढ़ के नेता पहुंचे बिल्हा.....नवरात्र में मंदिरों में लगने लगी भीड़......पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत...सुशील चौधरी प्रभारी सीएमओ.......संजय भुषण पाण्डेय का हुआ.......

प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक थवाईत ने ग्रैंड सिनेप्लेक्स किया उद्वाटन

आज सारंगढ़ के हरदी में ग्रैंड सिनेप्लेक्स का उद्वाटन हुआ। ग्रैंड सिनेप्लेक्स का शुभारंभ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रेस अध्यक्ष दीपक थवाईत के हांथो हुआ। ग्रैंड सिनेप्लेक्स के शुभारंभ से अंचल वासियों को बहुत राहत मिली है। इसके पहले सारंगढ़ में उच्च सुविधा युक्त सिनेमा नही था और अंचल वासियों को उच्च स्तरीय सिनेमाहॉल का लाभ लेने हेतु भी सरसीवां जाना पड़ता था। हरदी में ग्रैंड सिनेप्लेक्स सिनेमा हॉल के उद्वाटन से सिनेमा प्रेमियों में खुशी की लहर है।

हिन्दु जागरण मंच ने भारत माता की मुर्ति के समक्ष दीप जलाकर नववर्ष अभिनंदन किया
आज हिन्दु नव नर्ष के अवसर पर हिन्दु जागरण मंच के सदस्यों ने भारत माता चौक में भारत माता की मुर्ति में माल्यार्पण किया और दीप जलाकर हिन्दु नव वर्ष का अभिनंदन किया। सारंगढ़ के भारत माता चौक में हिन्दु जागरण मंच के सदस्य एकजुट हुए जहां पर अन्य मंचों के व्यक्तित्वों ने भी सहभागिता निभाई। इसके पहले भी अमर शहीद बलिदानियों को हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने याद करते हुए दीप जलाकर उनको श्रद्वा सुमन अर्पित किया था।

सारंगढ़ भाजपा के नेता पहुंचे बिल्हा
आज बिलासपुर के बिल्हा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ जहां पर उन्होने हजारो करोड़ की सौगात प्रदेश वासियों को दी। उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शिरकत की। भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा नेताओं ने कहीं पर स्वयं के साधन से तो कहीं पर शासन की व्यवस्था द्वारा बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे और मोदी के कार्यक्रम को देखा व सुना।

नवरात्रि में सम्लेश्वरी और काली मंदिर मे लगा भक्तों का तांता
नवरात्र प्रारंभ होते ही सारंगढ़ अंचल के सबसे प्रसिद्ध मंदिर सम्लेश्वरी और काली मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। सारंगढ़ के अलावा कोसीर की कुशलाई दाई में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हिन्दु नव वर्ष को लेकर सनातनियों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को भी मिल रहा है। आने वाले दिनों में रामनवमी तक अंचल के सभी मंदिरों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है। मंदिर के प्रांगणों में भी माता की चुनरी और फुल माला व नारियल के दुकाने सज गई है।

सारंगढ़ नगर पालिका में बढ़ने लगी है पानी की किल्लत
जैसे जैसे गर्मी का महीना नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पानी को लेकर वार्डवासियों में तकलीफ देखने को मिल रहा है। सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में पानी की समस्या देखने को मिल रही है। भले ही अभी जल आवर्धन योजना का लगातार कार्य चल रहा है लेकिन जिस गति के साथ काम चल रहा है उस लिहाज से भी सभी घरों तक पानी पहुचने में लगभग साल भर से अधिक का समय लग जाएगा। एक तरफ पानी की किल्लत और दुसरी तरफ वर्तमान नगर पालिका सीएमओ की छुट्टियां। अंचल वासियों को हो रही परेशानियों का कोई स्थाई निराकरण नही हो रहा है।


सुशील चौधरी बनाए गए सारंगढ़ के प्रभारी सीएमओ
बिलाईगढ़ नगर पंचायत सीएमओ सुशील चौधरी को सारंगढ़ नगर पालिका परिषद का प्रभारी सीएमओ बनाया गया है। बीते दिनों सारंगढ़ नगर पालिका परिषद के बैठक में लगातार चौथी बार राजु पाण्डेय सीएमओ के अनुपस्थित रहने के कारण पार्षदों में रोष देखा गया था जिसके बाद पार्षदों ने राजु पाण्डेय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया जिसके बाद बिलाईगढ़ सीएमओ सुशील चौधरी को प्रभारी सीएमओ बनाया गया है। गौर करने योग्य बात है कि सुशील चौधरी बिलाईगढ़ के सर्वाधिक विवादित सीएमओ के नाम से जाने जाते हैं। वहीं पर सफाई कर्मियों के साथ अभद्र भाषा में बात करने के नाम से उनके खिलाफ कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ वहां पर मोर्चा खोल दिया था। बहरहाल राजु पाण्डेय के छुट्टी काल में प्रभारी के तौर पर आए हुए सीएमओ सुशील चौधरी का व्यवहार सारंगढ़ में किस प्रकार का होगा वह तो समय ही बताएगा लेकिन सफाई व्यवस्था को दुरूस्थ करना सुशील चौधरी के लिए चुनौती से कम नही होगी।

संजय भुषण पाण्डेय का लगातार सम्मान
इन दिनों सारंगढ बिलाईगढ़ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय भुषण पाण्डेय का लगातार गांव गांव शहर शहर में स्वागत सत्कार हो रहा है। बीते दिनों सरसींवा में भव्य स्वागत हुआ जहां पर उनके स्वागत बहुत ज्यादा आतिशबाजी के साथ फटाखे फोडे गए और उनके स्वागत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं दो दिन पहले भी केड़ार मंडल में संजय भुषण पाण्डेय का स्वागत कर उनको सम्मानित किया गयाइसके अलावा भी कई गांवों में उनका स्वागत कार्यक्रम लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी जिले के कई मंडलों में उनके स्वागत सत्कार कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है। जिला पंचायत में संजय भुषण पाण्डेय की ताजपोशी से जिला भाजपा को मजबुत होने का एक शानदार अवसर मिला है। जिले के पुराने चेहरों के अगुवाई में जिस प्रकार से चुनावों में पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ता रहा है, वह तस्वीर आने वाले दिनों में अब बदल सकती है जिस प्रकार से संजय भुषण पाण्डेय को जन समर्थन मिल रहा है उससे आने वाला समय भाजपा संगठन के लिए स्वर्णिम काल की तरह हो सकता है, सबको साथ लेकर चलने वाले संजय भुषण पाण्डेय के सुलझी हुई राजनिति का ही असर है कि अरूण मालाकार जैसे चेहरे को उन्होने जिला पंचायत चुनाव में पटखनी दी है। भाजपा संगठन ने उनके राजनितिक क्षमताओं को महत्तव देते हुए उनको जिला पंचायत अध्यक्ष पद से नवाजा और कार्यकर्ताओं को भी स्पष्ट संदेश दिया की पार्टी में अब क्षमताओं को महत्तव दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button