
सारंगढ़ को मिल सकती है बड़ी सौगात, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव कल करेंगे दौरा पवनी, भटगांव, सरसींवा और सारंगढ़ में अटल परिसर का करेंगे लोकार्पण
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव कल सारंगढ़ आगमन पर रहेंगे। उनके दौरे को लेकर पूरे प्रशासनिक अमले में हलचल है। मंत्री श्री साव पवनी, भटगांव, सरसींवा और सारंगढ़ में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सारंगढ़ के जवाहर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां उनके द्वारा क्षेत्र के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा या बड़ी सौगात देने की भी संभावना जताई जा रही है।
तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन
मंत्री दौरे को देखते हुए शासन और प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, सुरक्षा इंतज़ाम और आमंत्रण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर पालिका और पंचायत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
नगर पंचायतों की समस्याएं होंगी प्रमुख मुद्दा
पवनी, भटगांव और सरसींवा जैसे नगर पंचायतों में उप अभियंताओं की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से स्थानीय विकास कार्यों में भारी रुकावटें आ रही हैं। न केवल आम नागरिक बल्कि पंचायत प्रतिनिधि भी इससे परेशान हैं। मंत्री के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने की संभावना है।
लापरवाह कर्मचारियों पर हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो नगरीय प्रशासन मंत्री नियमों का पालन न करने वाले और विकास कार्यों में बाधा डालने वाले निकाय कर्मियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना सकते हैं। कुछ कर्मचारियों की शिकायतें पहले से ही लंबित हैं, जिन पर मंत्री स्तर से कार्रवाई हो सकती है।
जिला तो बना, पर विकास अधूरा
हालांकि सारंगढ़ को जिला बने लगभग एक वर्ष हो चुका है, लेकिन कई बुनियादी समस्याएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं। अधूरी सड़कों, जल निकासी व्यवस्था की कमी, रुकते निर्माण कार्य, और तकनीकी स्टाफ की कमी जैसे मुद्दे लोगों की नाराजगी का कारण हैं। मंत्री के दौरे में यह सवाल उठना तय है कि श्आख़िर विकास कब होगा?श्
नज़रें अब मंत्री अरुण साव के दौरे पर टिकी हैं, जहां जनता को नई उम्मीद की किरण मिल सकती है।