
कलेक्टर साहब! इस मार्ग को बनवा दिजिये जनता आपका दिल से आभार व्यक्त करेगें – श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर
पेन्ड्रावन से बालपुर मार्ग को मरम्मत करने डीडीसी श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर की पहल
पूर्व संसदीय सचिव का गृहग्राम का रोड़ बदहाल?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अंतर्गत पेन्ड्रावन से बालपुर मार्ग (लगभग 05 कि.मी.) अत्यन्त जर्जर है, जिसमें आमजन के साथ-साथ स्कूली छात्रो को आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साइकिल भी नहीं चल पा रहे है बच्चे गिर जा रहे है भविष्य में बड़ा दुर्घटना होने का भी सम्भावना है।
इसलिये जनहित में एवं स्कूली बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पेन्ड्रावन से बालपुर मार्ग को मरम्मत किया जाना अति आवश्यक है। इस मांग को लेकर जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभापति श्रीमती संतोषी देवी खटकर ने आज कलेक्टर सारंगढ़ डां.संजय कन्नौजे से मुलाकात किया और भावपूर्ण रूप से इस जर्जर मार्ग को अतिशीघ्र बनवाने के लिये स्वीकृति देने की मांग किया।
उल्लेखनीय है कि बालपुर पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का गृहग्राम है तथा बालपुर से पेण्ड्रावन के जर्जर सड़क का भी जीर्णोद्धार पूर्व संसदीय सचिव ने नही कराया।