जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

संजय भुषण के कद के सामने बौने अन्य उम्मीदवार

संजय भुषण के कद के सामने बौने अन्य उम्मीदवार

संजय भुषण के कद के सामने बौने अन्य उम्मीदवार

सारंगढ़
इन दिनों सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 की सबसे ज्यादा चर्चा है। चर्चा का सबसे बड़ा कारण है उक्त क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता और पुर्व जनपद सदस्य संजय भुषण पाण्डेय की दावेदारी है। सारंगढ़ टाईम्स की टीम ने उक्त क्षेत्र के कुछ गांव का दौरा किया जिसमें निम्न बातें छनकर आयी, जिस दिन से जिला पंचायत का आरक्षण हुआ है उसी दिन से संजय भुषण पाण्डेय ने चुनाव का बिगुल फुंक दिया है और प्रचार प्रसार में लग गए हैं। सुत्र बताते हैं कि भाजपा के केडार मंडल और सालर मल्दा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने संजय भुषण पाण्डेय के पक्ष में बैठकों के दौरान लगातार एक तरफा समर्थन दिया। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में संजय भुषण पाण्डेय ही उक्त जिला पंचायत क्षेत्र के एक मात्र चेहरे होंगे। संजय भुषण पाण्डेय का नाम आते ही अन्य दलों के पास कोई रणनीती काम नही कर रही है।

आलम यह है कि जिला पंचायत के इस सीट पर कांग्रेस और बसपा दोनो के ही पास महज औपचारिक चेहरों के अलावा कोई विकल्प नही दिख रहा है। भले ही बैठकों का दौर लगातार चल रहा हो लेकिन संजय भुषण पाण्डेय और पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल की जोडी के सामने कांग्रेस फिलहाल हथियार डालती नजर आ रही है और उन्य दलों का कोई भी बड़ा चेहरा उक्त क्षेत्र से चुनाव लड़ने से परहेज कर रहा है। अगर भाजपाई कार्यकर्ताओं की मानें तो इस सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीतने के लिए कोई अन्तु किन्तु परन्तु नही है। बहरहाल जब तक नामांकन की तारीख पुर्ण नही हो जाती तक तक कयासों का दौर जारी रहेगा लेकिन संजय भुषण पाण्डेय के सामने फिलहाल की स्थिति मे कांग्रेस के पास कोई भी दमदार चेहरा नजर नही आ रहा है।

साभार – सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल ग्राउंड रिपोर्ट टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button