सारंगढ़ : नगर पालिका के कई वार्डो में पानी की किल्लत से परेशान हो गई है जनता,

दर्जन भर से अधिक बोर सूखें, पानी आपूर्ति प्रभावित,
कई वार्डो में टैंकर के सहारे हो रही है पानी की आपूर्ति,
जले और बिगड़े बोर को बनाने मे हप्तों लगा रहे है पालिका के कर्मचारी,
बोर से पानी भरने को लेकर अलसुबह से लग रही है लाईन,
कई वार्डो में पानी की मारा-मारी?
अघोषित बिजली कटौती से भी पानी की सप्लाई हो रही है बाधित,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका के कई वार्डो में पानी की किल्लत से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वार्डो में पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई है। वही कुछ वार्डो मे टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति किया जा रहा है। लगातार गहराई मे जा रहे पानी के स्त्रोत के कारण से दर्जनों बोर हवा फेक रहे है। पानी की इस किल्लत के बीच कई बोर जल गये है उसको मरम्मत करने मे नगर पालिका महिना भर से अधिक समय लगाकर लोगो को परेशान कर रहा है। वर्तमान में सारंगढ़ की शहरी जनता बोर पर पूरी तरह से निर्भर है। वही महानदी से पानी आपूर्ति अमृत मिशन योजना कब पूरा होगा? और कब उससे पानी आपूर्ति होगी? इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है। दरअसल सारंगढ़ नगर पालिका के पास शहर के पेयजल संकंट को लेकर कोई भी रोडमैप नही है। यहा पर पानी के संकट के बीच नगर पालिका दो टैंकर के सहारे जल आपूर्ति को व्यवस्थित बनाने का दावा कर रही है किन्तु वास्तविकता यह है कि पानी की हायतौबा के बीच कई वार्ड के निवासियो को
अलसुबह 3 या 4 बजे से पानी भरने के लिये लाईन लगाया पड़ रहा है। शहर मे पानी की सर्वाधिक किल्लत कमलानगर और फुलझरिया पारा क्षेत्र मे है यहा पर पठारी क्षेत्र होने से पानी का लेबल काफी नीचे चला गया है। बताया जा रहा है कि कमलानगर में पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की टंकी सूख चुकी है तथा दर्जन भर से अधिक बोर से पानी की आपूर्ति होने वाला पेयजल महज 2 बोर के सहारे संचालित है। जिसके कारण से तीन हजार से अधिक आबादी को बोर से पानी लेने के लिये सुबह से ही लाईन लगाया पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि सुबह 3-4 बजे से ही कमलानगर में पानी के लिये मारामारी शुरू हो जाता है वही नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा कमलानगर के निवासियो के लिये किसी
भी प्रकार से वैकल्पिक व्यवस्था पानी को लेकर नही किया गया है। वही दूसरी ओर सर्वाधिक अभावग्रस्त क्षेत्र में बीरपारा और डिपरापारा सहित वार्ड क्रमांक 13 का भी नही आ रहा है। यहा पर पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है। यहा पर पानी की समस्या को लेकर प्रशासन हर बार आश्वासन देता है किन्तु करता कुछ नही है। यहा पर भी तीन हजार से अधिक आबादी बोर पर निर्भर है तथा यहा पर भी पानी को लेकर हायतौबा मची हुई है। वही शहर में सप्लाई करने वाली मुख्य पानी टंकी जो कि कलेक्टोरेट के पास स्थापित है वह बिजली की कटौती के कारण से पूर्ण रूप से नही भर पा रही है जिसके कारण से यहा पर पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। रायपुर रोड़, रायगढ़ रोड़ और प्रतापगंज-रानीसागर में भी पानी की किल्लत है जबकि कुटेला और भोजपुर में भी पानी आपूर्ति बड़ी समस्या के रूप खड़ी हो गई है।
पानी संकट : मकान खाली कर रहे है किरायेदार?
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में किराये के मकान मे रहने वाले कई परिवार पानी नही आने के कारण से किराये वाले मकान को छोड़ कर ऐसे स्थान पर मकान तलाशकर किराये पर ले रहे है जहा पर पानी की सप्लाई अच्छी है। कुछ किरायेदारो ने बताया कि पानी की समस्या के कारण से परिवार को मूल निवास ग्राम आदि मे छोड़कर रह रहे है ताकि पानी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकें। कई वार्डो मे भीषण पानी की समस्या होने पर मकान मालिक खुद ही किरायेदारो को मकान खाली कराने की निर्देश दे रहे है।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारंगढ़ जिला मुख्यालय मे पानी की समस्या कितनी बढ़ चुकी है। अघोषित बिजली कटौती से भी पानी की सप्लाई हो रही है बाधित, सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में कुल 4 विशाल पानी टंकी स्थापित है तथा इससे ही अभी पूरे शहर मे पानी की आपूर्ति होती है। वही कुछ बोर को भी पानी आपूर्ति वाले पाईप लाईन मे जोड़कर पानी का स्त्रोत को बढ़ाया जा रहा है किन्तु अघोषित और अनियंत्रित बिजली की कटौती के कारण से पानी की टंकी नही भर पा रही है। जिसके कारण से घरो मे सप्लाई होने वाला पानी की मात्रा मे कमी आ रही है। बताया जा रहा है कि दिनभर चलने के बाद ही पानी की टंकी भर पा रही है किन्तु बिजली संकट होने से पानी की समस्या खड़ी हो जा रही है।
बोर से पानी भरने को लेकर अलसुबह से लग रही है लाईन, सारंगढ़ नगर पालिका के कई वार्डो में पानी की किल्लत को देखना है तो सुबह-सुबह की वार्डो को सैर कर आये तो लगभग दर्जन भर से अधिक ऐसे स्थान दिख जायेगे जहा पर बोर से पानी भरने को लेकर
दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बोर से पानी की आपूर्ति के लिये लोग एक दूसरे से भीड़ जा रहे है। ऐसे मे नगर पालिका सारंगढ़ किसी भी प्रकार से वैकल्पिक व्यवस्था नही देकर पालिका क्षेत्र में उत्पन्न हुए पानी संकट को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए है।