जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढबिलाईगढ़

रिमझिम बरसते पानी में सारंगढ़ शहर बदहाल सड़कों के कारण से हो गया “चिखलामय”?

नंदा चौक से भारतमाता चौक की सड़क बद से बदत्तर हुई? सावधान: सो रहा है शहर सरकार… कोई शोर ना करें?

अंधेर नगरी-चौपट अधिकारी यानि सारंगढ़ नगर पालिका
सोने पर सुहागा कर दिया जल-जीवन मिशन के ठेकेदार नें ?
सारंगढ़ शहर को कई जगह से खोदकर डामर की सड़क को
मिट्‌टीयुक्त सड़क बना दिया?

सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका की नाकामी का दुष्परिणाम शहरवासियो को भुगतना पड़ रहा है। दो सालो से उपेक्षित पड़ा नंदा चौक से भारतमाता चौक जाने वाली सड़क की बदहाली से शहरवासी त्रस्त है। बड़े-बड़े गड्‌ढ़े से आवागमन करना खतरा से खाली नही है किन्तु एसडीएम आफिस और तहसील आफिस जाने का एक मात्र रास्ता और शहर के अंदर आने का इस प्रमुख रास्ता से शहरवासी परेशान हो गये है। इस बदहाल रोड़ पर रोज 10 हजार से अधिक लोग आवागमन करते है कि मजाल है कि सारंगढ़ नगर पालिका के नींद मे कोई खलल पड़े। गहरी नींद में सो रही नगर पालिका इस बदहाल रोड़ का मरम्मत तक कराने मे कोई रूचि नही लेकर पूरा दोष
प्रदेश की भाजपा सरकार पर ड़ाल कर साय सरकार को बदनाम करने मे लगी हुई है। जिला प्रशासन के अधिकारी इस बदहाल रोड़ से गुजरते जरूर है किन्तु शायद उनको भी पहल करने के लिये मनाही है? वैसे तो सारंगढ़ शहर के सड़को की बदत्तर स्थिति किसी से छिपी नही है। शायद ही ऐसा कोई सड़क होगा जो कि वास्तव मे सड़क के मापदंड़ में सही उतरा होगा। जगह-जगह
पर होने वाले जलभराव के कारण से सारंगढ़ शहर के सड़को मे बड़ा-बड़ा गड्‌ढ़ा हो गया है और वर्षाकाल में यही गड्‌ढ़ा लोगो को परेशानी मे डाल रहा है। यहा पर की लगभग हर सड़क परपानी का भराव हो रहा है और इसके कारण से डामर की सड़क कटते जा रही है और गड्‌ढ़े का स्वरूप लेते जा रही है। सारंगढ़ शहर की इस बदहाली के कारण सें यहा पर आवागमन करना खतरनाक हो गया है। इस संबंध मे जब शहर का अवलोकन किया गया किया गया तो ज्ञात हुआ कि सारंगढ़ के भारतमाता चौक की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय बना हुआ है। भारतमाचा चौक पर जल-जीवन मिशन के ठेकेदार ने पाईप लाईन विस्तार के लिये ऐसा सड़क की खुदाई
किया है कि मिट्टी पूरे सड़क पर फैल गया है। वही इस मिट्‌टी के कारण से सड़क चिकनी हो गई और दुर्घटना की संभावना सौ फीसदी ज्यादा हो गई है। वही कई वर्षो से मेंटनेंस नही होने के कारण से नंदा चौक से भारतमाता चौक जाने वाली सड़क जिसे पुराने नगर पालिका सड़क के नाम से जाना जाता है वह जर्जर और बदहाल हो गई है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इस सड़क पर बने गड्‌ढ़ो की लंबाई चौड़ाई 5 फीट से 10 फीट लंबी और 5 फीट से 3 फीट तक चौड़ी हो गई है और गहराई कही-कही पर एक फीट तक जा पहुंची है। किन्तु इस बदहाल सड़क को लेकर शहर सरकार सो रही है। अंधेर नगरी-चौपट अधिकारी वाले यहा के नगर पालिका के
अधिकारी और तकनिकी अधिकारी इस बदहाल सड़क को लेकर रटा-रटाया जवाब देते है कि फंड आने वाला है और इस रोड़ के लिये 40 लाख की सीसी रोड़ का प्राक्कलन बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति आने पर यह रोड़ बना दिया जायेगा? किन्तु गत दो वर्षो से इस रोड़ को स्वीकृति नही मिली है और रोड़ बद से बदत्तर हो गया है। प्रमुख व्यापारिक मार्ग होने तथा सारंगढ़ के तहसील
कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित कचहरी जैसे महत्वपूर्ण सरकारी परिसर मे आने-जाने के लिये इस एक मात्र सड़क का बदहाल होने से भी शहर सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है। तो इसका मतलब तो यही हुआ कि शोर ना मचाये.. अभी सरकार सो रही है…।इस बदहाल सड़क में दुपहिया वाहन में आवागमन करके जिले के बड़े प्रशासनीक अधिकारी भी वस्तु स्थिति से अवगत हो सकते है किन्तु सीएमओ को भरोसे वाले झूठे दावो के कारण से वे भी शहर मे घूमना पसंद नही कर रहे है। बदहाली का चादर ओढ़े और चिखलामय यह बदत्तर सड़क के कारण से सारंगढ़ की यह प्रमुख सड़क जर्जर स्थिति में है। किन्तु प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी इस सड़क को लेकर कोई बदलाव नही दिख रहा है और सरकारे और साहबो का इंतजार सारंगढ़वासियो को महंगा पड़ रहा है।

जगह-जगह पानी और चिखलामय सड़क?

ऐसा नही है कि सारंग़ढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 का यह सड़क की एक मात्र सड़क है जो कि गड़ढ़े और कीचड़ से सने हुए है। लगभग शहर के हर वार्ड के सड़को की हालत इस कदर खराब है कि वर्षाकाल का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। मजे की बात यह है कि नगर पालिका अमला किसी भी स्थान पर जमा हो रहा बरसाती पानी को निकालने के लिये एक इंच का भी काम नही किया है। ऐसे मे यहा डेंगू मच्छर पैदा हो सकते है और सारंगढ़ डेंगू की चपेट मे आ सकता है। सारंगढ़ के बस स्टैंड होकर जनपद पंचायत तक की सड़क की हालत बद से बदत्तर है। यहा पर हैवी ट्रेफिक के बीच सड़क के किनारे मिट्‌टी की बदहाली और सड़को पर जमे बरसाती पानी की स्थिति किसी से छिपी हुई नही है। इस कारण से सारंगढ़ के इस सड़क पर आवागमन करना खतरो से खेलना है। तुर्की तालाब रोड़, धर्मशाला गली, कन्या शाला मार्ग, पोस्ट आफिस चौक, रायपुर रोड़, रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ हर स्थान पर सड़को पर पानी का
जमाव हो रहा है और मच्छरो का पैदावार बढ़ने लगा है। ऐसी स्थिति मे सारंगढ़ बिमारी के लिये सर्वाधिक अनुकुल स्थान बन जायेगा।

जल-जीवन मिशन के ठेकेदार की दबंगई?

सारंगढ़ के शहर मे कई स्थान पर जल-जीवन मिशन के ठेकेदार ने सड़क की खुदाई कर मिट्‌टी को वही पर खुदाई वाले स्थान पर डाल दिया है। इसके कारण से पानी बरसने के साथ ही डामरीकृत सड़क मिट्‌टीमय सड़क बन जा रही है।इस सड़क के कारण से तुर्की तालाब रोड़ पूर्ण रूप से कीचड़मय हो गया है। यहा पर पैदल चलना काफी कष्टदायक हो गया है। ऐसे में संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू ने जल-जीवन मिशन के ठेकेदार को स्पष्ट शब्दो मे हिदायत दिया था कि शहर की सड़को को गड्ढ़े करने के बाद तत्काल पुरानी स्थिति मे लाये किन्तु ठेकेदार भी अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है और दबंगई करते हुए सड़क खोदने के उपरांत पाईप डालने के बाद भी सड़क को पुरानी स्थिति मे ना लाकर शहर को कीचड़मय बनाने मे सहयोग प्रदान कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button