जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया : स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनो की मौत: परिजन

सरिया : स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनो की मौत: परिजन

सरिया : स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनो की मौत: परिजन

1

के दोनों पैर टूटे, हालत गंभीर,
आरोपी गिरफ्तार, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम
सरिया में तेज रफ्तार का कहर,
दो बच्चो की मौत से उबला सरिया अंचल,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया में आज बड़ा हादसा हो गया। स्कूल जा रहे भाई-बहन समेत पिता को पीछे से आ रही ब्रेजा कार से बुरी तरह से रौंद दिया जिससे दोनो बच्चो की असमय  मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज रायगढ़ के अस्पताल मे चल रहा है। वही दोनो बच्चो की मौत से गुस्साये भीड़ ने अटल चौक पर चक्काजाम कर दिया था जो दोपहर 2 बजे खत्म हुआ। इस दुखद हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार ब्रेजा सीजी13 एटी 9955 के चालक सजन अग्रवाल वासी बरमकेला के खिलाफ बीएनएस की धारा 281,125(1), 105  के तहत अपराध पंजीबद्ध करके गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सरिया में 26 नवंबर को सुबह करीबन
08.30 बजे सरिया के निजी स्कूल में पढ़ने वाले हर्षित पटेल पिता रामेश्वर पटेल उम्र 07 वर्ष ग्राम बरपाली को गांव के मेघनाथ पटेल के मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 13 एक्स 8971 में बैठकर भारत माता पब्लिक स्कुल पुजेरीपाली जा रहा था। मेघनाथ पटेल अपने साथ अपनी लड़की कु. जिया पटेल उम्र 07 वर्ष को भी मोटर सायकल में बैठाकर भारत माता पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी बीच सुबह करीबन 09:00 बजे वे लोग सरिया में स्टेशनरी दुकान से स्कूल संबंधी कापी-पेन खरीदी कर भारत माता पब्लिक स्कुल की तरफ जा रहे थे कि तभी घटनास्थल सरिया अटल चौक से 50 मीटर पहले इडली ठेला के सामने उनके पीछे तरफ से तेजगति से आ रहे ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 13 एटी 9955
के चालक सजन अग्रवाल निवासी बरमकेला के द्वारा अपने वाहन को जानबूझकर तेजगति से चलाते हुये लापरवाही पूर्वक एका-एक मोटर सायकल चालक मेघनाथ पटेल को मोटर सायकल सहित पीछे तरफ से ठोकर मारकर रौद दिया जिससे मोटर सायकल में सवार मेघनाथ पटेल, हर्षित पटेल उम्र 07 वर्ष, कु० जिया पटेल उम्र 07 वर्ष के मोटर सायकल सहित जमीन में गिर गये

जिससे उन्हें गंभीर चोट लगा और मौके पर बेहोश हो गये। घटना का सूचना पाकर अखिलेश्वर पटेल पिता स्व० तेजराम पटेल उम्र 56 वर्ष ग्राम बरपाली भी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और नाती हर्षित पटेल, कु० जिया पटेल और मेघनाथ पटेल को त्वरित उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया लेकर गया जहां डॉक्टर साहब द्वारा उसके नाती हर्षित पटेल का फौत हो जाना बताये तथा मेघनाथ पटेल और कु० जिया पटेल की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें उच्च ईलाज हेतु रायगढ़ रिफर कर दिये। इसी बीच ईलाज दौरान रायगढ अस्पताल में कुछ जिया पटेल की भी मृत्यु हो गई है।

पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार ब्रेजा सीजी13 एटी 9955 के चालक सजन
अग्रवाल निवासी बरमकेला के खिलाफ बीएनएस की धारा 281,125(1), 105  के तहत अपराध पंजीबद्ध करके गिरफ्तार कर लिया है।

तेज रफ्तार कार बना हादसे का कारण

बरपाली के मेघनाथ पटेल अपने भाई रामेश्वर पटेल के बच्चे 7 वर्षीय हर्षित पटेल और अपनी बेटी 7 वर्षीय जिया पटेल को लेकर मोटरसाइकिल से सुबह करीब 9 बजे स्कूल ले जा रहे थे। दोनों स्कूली बच्चे सरिया के निजी स्कूलों में पढ़ते थे, जिसमें हर्षित पटेल कक्षा दूसरी का छात्र था जबकि जिया पटेल कक्षा पहली की छात्रा थी। अटल चौक के पास एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसके बगल में मेघनाथ पटेल अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे, तभी गांधी चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार (सीजी13एट9955) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हर्षित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जिया पटेल ने रायगढ़ के
अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेघनाथ पटेल के दोनों पैर टूट गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर किया गया है, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं। तेज रफ़्तार के कारण से दो मासूम बच्चे असमय मौत के शिकार हो गये। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सरिया पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को
नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अटल चौक पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को थाने से बाहर निकालने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय ने बताया कि सरिया में सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही
मौत हो गई। दूसरा बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल इलाके की स्थिति सामान्य है।

रिंकल अग्रवाल की दादागिरी और गाली-गलौच से माहौल गर्म?

बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के बाद सरिया निवासी रिंकल अग्रवाल ने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे परिजन से दादागिरी किया तथा गाली-गलौच किया जिसके कारण से माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी रिंकल अग्रवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर पटेल निवासी बरपाली का निवासी है उसने बताया कि आज  दिनांक 26/11/25 को मेरे भति‍जा हर्षित पटेल एवं कु. जिया पटेल को भारत माता स्कुनल मेघनाथ पटेल जा रहा था । जिनको आरोपी सजन अग्रवाल के द्वारा कार से टक्कर मार दिया जिसमें दोनो की जान चली गई। इस बीच रिंकल अग्रवाल के द्वारा बचाव करने वाले लोगो से दादागिरि‍ करते हुए गाली गलौच किया एवं धमकाते हुए भगाने लगा साथ ही मेरी पहचान उपर तक है कहकर के लोंगो को धक्का मुक्की भी किया 2या। पुलिस ने रविशंकर पटेल की शिकायत पर आरोपी रिंकल अग्रवाल के खिलाफ बीएनएस
की धारा 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

लगातार बढ़ रहा है सरिया-बरमकेला में ट्रेफिक का दबाव?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद और सूरजगढ़ मार्ग से रायगढ़ आवागमन सुगम होने के कारण से रायगढ़-पुसौर-सरिया-बरमकेला-सारंगढ़ रोड़ पर आवागमन का काफी प्रेशर होने लगा है। रायगढ़ आवागमन करने के लिये सूरजगढ़ पुल पर हर दिन हजारो वाहनो का रेलमपेल बना रहता है। वही सरिया बीच बस्ती होकर यह रोड़ बरमकेला के लिये निकलती है जिसके कारण से
सरिया बस्ती अंदर से भारी वाहनो सहित वाहनो का आवागमन होता है। स्कूली समय में यह दबाव और भी ज्यादा हो जाता है। ट्रेफिक के बढ़ते दबाव के बीच सकरी सड़क और भीड़ का आने वाले समय में कुछ समाधान खोजना पड़ेगा।

शोक मे डूबा सरिया-बरमकेला अंचल

तेज रफ्तार कार के चपेट में आकर असमय मौत का शिकार बने दो मासूम बच्चो की मौत की खबर से सरिया-बरमकेला अंचल शोक में डूबा रहा। सोशल मिडिया पर दोनो मासूम बच्चो के साथ हुए दुर्घटना से लोगो का मन गमगीन रहा। सड़क दुर्घटना में परिवार के दो मासूमो की मौत से पूरा अंचल स्तब्ध रहा। सड़क सुरक्षा के विभिन्न मांगो को लेकर विभिन्न स्थानो पर चर्चा-परिचर्चा हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button