सारंगढ़ अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई डीडीसी कैलाश नायक भाजपा मे शामिल हुए
कोरबा मे अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष किया भाजपा प्रवेश
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने लिखी पटकथा,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में बड़ा-उलेटफेर सामने आया है। रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया तथा कोरबा मे गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भाजपा में प्रवेश कर लिया। इस उठापटक के बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला विशेषकर बरमकेला-सरिया अंचल और रायगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। क्योकि आज सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक के निवास पर बोरे बासी आयोजन मे शरीक हुए थे। वही बताया जा रहा है कि कैलाश नायक को भाजपा प्रवेश की पटकथा वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने दो दिन पहले तैयार कर लिया था किन्तु किसी को कानो-कान खबर नही हुई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला-सरिया-सारंगढ़-रायगढ़ के दिग्गज नेता रहे दिवंगत डां.शक्राजीत नायक के बड़े पुत्र प्रकाश नायक रायगढ़ से विधायक रहे है और छोटे पुत्र कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य है। बरमकेला अंचल मे अपने सरल और व्यवहार कुशल कार्यशैली से लोकप्रिय नेताओ में शुमार रहे कैलाश नायक कांग्रेस के बड़े चेहरे के रूप मे तेजी से उभरकर सामने आ रहे थे। किन्तु कुछ दिनो से कांग्रेस में वे अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मौके के नजाकत को भांपते हुए वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक के साथ डिनर करके उनके भाजपा प्रवेश की पटकथा लिख लिया था। जिसके अनुसार आज दोपहर को कोरबा मे आयोजित देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष कैलाश नायक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। बताया जा रहा है कि उन्होने कांग्रेस से इस्तीफा की जानकारी फेसबुक पर सोशल मिडिया के माध्यम से दिया है। उनके इस्तीफा के बाद से सारंगढ़, बरमकेला-सरिया और रायगढ़ में राजनिति काफी गर्म हो गई है।