जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के छात्र रहे डॉ किशन पटेल का चयन विषय वस्तु विशेषज्ञ(कृषि वैज्ञानिक) के पद पर

बरमकेला के डॉ किशन पटेल का चयन विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद पर

मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला के छात्र रहे है किशन,

विश्वविद्यालय में भी किया था टॉप,

अघरिया समाज बरमकेला अध्यक्ष ताराचंद पटेल के साढू के सुपुत्र है dr किशन

बरमकेला,
कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में डॉ किशन पटेल का चयन विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि वैज्ञानिक)के पद पर कृषि विज्ञान केंद्र अबोहर जो की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय कटाई उपरांत अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संस्थान लुधियाना पंजाब के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है में हुआ है ।
      डॉ किशन पटेल ग्राम खिचरी तहसील बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ़(छ. ग.) के कृषक दयाराम पटेल और श्रीमती निंद्रा पटेल के कनिष्ठ सुपुत्र हैं ।
        आपकी स्कूली शिक्षा बरमकेला के मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला से हुई । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से कृषि अभियांत्रिकी विषय में बीटेक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली द्वारा आयोजित जेआरएफ परीक्षा में  राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति हेतु चयन के फलस्वरूप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ओडिशा से कृषि मशीनरी एवं शक्ति अभियांत्रिकी विषय से एम टेक उपरांत उसी विषय से
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से पी एच डी की उपाधि ली। बीटेक एवम पीएचडी की पढ़ाई के दौरान  यूनिवर्सिटी टॉपर रहकर कृषि अभियांत्रिकी में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया ।पीएचडी करने के बाद  सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश में कार्य किया।
इस पद पर चयन के पूर्व इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जशपुर में प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता – पिता,हर कदम पर शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करने वाले गुरुजनों, भैया पवन कुमार पटेल तथा ईश्वरीय कृपा के साथ लगातार कठिन परिश्रम को दिया है ।
डॉ किशन पटेल की इस सफलता पर मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला के प्राचार्य अमितेश केशरवानी, पारिवारिक सदस्यों के साथ इष्ट मित्र,रिश्तेदार एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । Dr किशन अघरिया समाज बरमकेला अध्यक्ष ताराचंद पटेल के साढू दयाराम पटेल के सुपुत्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button