PM आवास योजना में लगा ‘सरपंच टैक्स’, ऐसे हो रही अवैध वसूली
बिलासपुर। मुख्यमंत्री की फ्लेक्सी योजना PM आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत सोन में 5000 रुपये की अवैध वसूली का आरोप सरपंच श्यामता कैवर्त और उनके प्रतिनिधि अशोक कैवर्त पर लगा है. आरोप है कि राशि न देने पर आवास निरस्त करने की धमकी दी जा रही है, ग्रामीणों ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है
जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि वे लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, शासन के योजनांतर्गत उन लोगों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है. उक्त प्रधानमंत्री आवास के लिए स्थान जांच आदि होने उपरांत ग्राम पंचायत सोन के सरपंच श्यामता कैवर्त प्रतिनिधि अशोक कैवर्त के द्वारा 5000 की मांग की गई, तो हितग्राहियों के द्वारा राशि नहीं देने की बात की तो किस्त की राशि 40,000 आने पर हितग्राहियों से अंगूठा और हस्ताक्षर करवाकर उक्त राशि में से 5000 काटकर शेष 35,000 प्रदान किया जा रहा है. जिससे शासन के योजना के अंतर्गत सरपंच के द्वारा वसूली का खेल खेला जा रहा है.
कई हितग्राही मकान निर्माण होने के कारण चुप बैठे है, तो कई लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों से कहा गया कि यदि प्रधानममंत्री आवासा चाहिए तो 5000 देना पड़ेगा नहीं तो स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को निरस्त करा दी जाएगी. ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषी सरपंच प्रतिपिधि अशोक कैवर्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है.