ऑन लाईन सर्वे में हरिनाथ खुंटे का नाम उभरकर आया सामने
सारंगढ़ विधानसभा में चला वॉलिज ऐप सर्वे
सारंगढ़ टाईम्स
बीते दिनों सारंगढ़ विधानसभा में विधानसभा प्रत्याशी के संदर्भ में अंचल के 18 दावेदारों के साथ ऑन लाईन सर्वे करवाया गया था जिसमें लगभग 2600 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे 10 दिनों का था और वॉलिज ऐप के द्वारा सर्वे प्रारूप तैयार किया गया था। सर्वे में लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया और अपने पसंदीदा चेहरे को वोट दिया। उक्त सर्वे में प्रथम पंक्ति के पॉच दावेदारों के नाम छनकर सामने आए आएं हैं जिन्हे क्रमवार वोट मिले हैं। पार्टी किस प्रत्याशी पर दांव लगाएगा वह तो समय ही बताएगा लेकिन बहरहाल ऑनलाईन सर्वे में दावेदारों के चहेतों ने भी जमकर पसीना बहाया और अपने नेता के लिए वोट करवाया। सर्वे में पुर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, पुर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, पुर्व विधायक शमशेर सिंह, श्रीमती सविता अरविंद हरिप्रिय, श्रीमती वंदना मनोज लहरे, दीनानाथ खुंटे, हरिनाथ खुंटे, श्रीमती मीराधरम जोल्हे, श्रीमती देवकुमारी लहरे, श्रीमती रत्न ज्योति देवेन्द्र रात्रे, भारत भुषण जोल्हे, अरविंद खटकर, श्रीमती नंदनी वर्मा, श्रीमती रेवती जीवन रात्रे, सुखराम अनंत, पुनीत चौहान, श्रीमती शिवकुमारी सारधन चौहान व इनमें से कोई नही के विकल्प के साथ व्हाट्सअप द्वारा विधानसभा स्तर पर लोगों को प्रेषित किया गया था।
उक्त सर्वे में युवा नेता हरिनाथ खुंटे को 1420 वोटों के साथ सबसे ज्यादा वोट मिला। वहीं प्रथम पांच सर्वाधिक वोट पाने वालों में 1420 हरिनाथ खुंटे प्रथम स्थान, श्रीमती देवकुमारी लहरे 174 एवं सुखराम अनंत 174 वोट के साथ द्वितीय स्थान, श्रीमती शिवकुमारी सारधन चौहान 161 वोट पाकर तृतीय स्थान, पुनीत राम चौहान 126 वोटों के साथ चतुर्थ वहीं 106 वोटों के साथ सुश्री कामदा जोल्हे ने प्रथम पांच दावेदारों में अपना स्थान बनाया। जिस प्रकार से भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने चुनाव के तीन महीने पहले ही 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ज्यादा मतो के अंतर से हारे हुए सीट सारंगढ़ में भी जल्द ही प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं ऐसे में पार्टी किस पर दांव लगाएगा वह तो समय ही बताएगा। बहरहाल सर्वे में युवा नेता हरिनाथ खुंटे का नाम उभरकर सामने आया हैं। आने वाले दिनों में सारंगढ़ टाईम्स के द्वारा और भी अन्य मुद्दों पर सर्वे किया जावेगा। सर्वे में हिस्सा लेने वाले पाठकों को हृदय से आभार। आने वाले दिनों में आप भी सारंगढ़ टाईम्स के सर्वे का हिस्स बनना चाहते हैं तो 9303032400 में अपना नाम पता के साथ व्हाट्सप करें और हमारे अखबार के ग्रुप से जुडें ताकि आपको प्रतिदिन पीडीएफ की प्रति प्राप्त हो सके।