चावल गबन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा, कलेक्टर से हितग्राहियों ने लगी गुहार
बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैगिनडीह में इन दोनों चावल मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। उचित मूल्य दुकान संचालक विजया स्व,सहायता समूह के द्वारा चावल वितरण किया जाता है। ग्राम नूनपानी ग्रामीणों का आरोप है कि अप्रैल और मई का चावल शासन के द्वारा के आदेश अनुसार एक साथ दो महीने का चावल वितरण करने का आदेश जारी हुआ था। लेकिन संचालक के द्वारा के हितग्राहियों को चावल वितरण नहीं किया गया ग्राम के सभी हितग्राहियों के चावल को गबन कर दिया गया। और किसी भी हितग्राहियों को चावल वितरण नहीं किया गया। इस बात को हितग्राहियों ने दूसरे ग्राम पंचायत में चावल के विषय में चर्चा हुआ तो दूसरे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों के द्वारा 2 महीना चावल हम लोगों को मिल गया है आप लोगों को अभी तक नहीं मिला है तब ग्रामीणों के द्वारा संचालक को बोला गया तो गोल मटोल जवाब देते हुए अपना रास्ते चला गया। इसकी सूचना खाद्य अधिकारी सारंगढ़ चंद्रकांत ध्रुव को ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत किया गया था तब खाद्य अधिकारी के द्वारा खाद निरीक्षक वर्षा चौहान जांच अधिकारी बनकर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। वर्षा चौहान के द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर संचालक एवं स्वास्थ्य समूह के सदस्यों को इकट्ठा कर मामला की जानकारी लेते हुए चावल के विषय में हकीकत जाना सदस्य एवं संचालक एवं ग्रामीण के उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर न हितग्राहियों को चावल नही मिले पर ग्रामीणों में आक्रोश के साथ जिला मुख्यालय कलेक्टर से उचित कार्रवाई पर 2 महीने के चावल दिलाने के लिए निवेदन किया गया।
वर्षा चौहान खाद्य अधिकारी बरमकेला के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर मामला की जानकारी लेते हुए स्व सहायता के सदस्यों के समक्ष पंचनामा एवं कागजी कार्रवाई के साथ अनुविभागीय अधिकारी को दस्तावेज सौंप दिया गया है।