तबादलों पर फिर होगा बडा लेनदेन का खेल- नंदनी वर्मा
भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदिनी वर्मा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तबादलों पर बैन जून में खुल जाएगा। इस पर आगामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में नई तबादला नीति घोषित कर दी जाएगी। बताया गया है कि तीन साल से जमे अधिकारी-कर्मचारियों पर विशेष नजर रहेगी, वहीं चुनावी साल होने के कारण विभागीय मंत्रियों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। दरअसल, प्रदेश के सवा चार लाख अधिकारी-कर्मचारी ट्रांसफर बैन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बताया गया है कि तबादलों पर लगभग दो सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। सूत्रों की मानें तो राज्य और जिला कॉडर स्तर पर बन रही तबादला नीति में ज्यादा कुछ फेरबदल की गुंजाइश नहीं है। पिछली बार तबादला नीति विलंब से जारी होने पर अंतिम तिथि बढ़ाकर सितंबर-अक्टूबर की गई थी। इस बार चुनावी साल होने के कारण अक्टूबर तक आचार संहिता लागू होने की संभावना है। समन्वय पर लगभग सालभर तबादले किए गए हैं लेकिन इन सब में सबसे खास बात यह है कि इस सरकार में जिस प्रकार से लुट खसोट का दौर चल रहा है उससे निश्चित तौर पर इन तबादलों में जरूरतमंदों को जमकर लुटा जाएगा। आने वाले दिनों में जैसे ही तबादलों का दौर प्रारंभ होगा कई ऐसे मामले देखने और जानने को मिलेंगे जिससे भ्रष्ट्राचार की सैकडों कहांनियां परत दर परत खुलेंगी। प्रदेश सरकार इस चुनावी वर्ष में भी उगाही का इतिहास बनाएगी। उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गई।