
जिला पंचायत चुनाव के मतगणना में गड़बड़ी के आरोप, प्रत्याशी ने किया पुर्नमतगणना की
मांग बरमकेला विकासखंड़ के जिला पंचायत क्षेत्र का मामला
क्षेत्र क्र.2 में अजय जवाहर नायक और पवन अग्रवाल की बीच था कांटे का टक्कर
540 व्होट से हार-जीत का रहा है अंतर,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला पंचायत क्षेत्र संख्या-02 के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पवन कुमार अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र संख्या 16, 17, 18, 100, 101 और 102 पर मतगणना के दौरान गड़बड़ी हुई है। उन्होंने मांग की है कि इन मतदान केंद्रों की पुर्नमतगणना कराई जाए। पत्र में प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और संदेहास्पद तरीके से मतगणना को प्रभावित किया गया। उनके अनुसार, कुछ अधिकारियों ने अनियमितताओं को नजरअंदाज किया,
जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ है। प्रत्याशी ने अपने आवेदन में कहा कि वे पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पुर्नमतगणना के लिए तैयार हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उक्त मतदान केंद्रों की पुन मत गणना तुरंत कराई जाए। यह मामला चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है। यदि पुर्नमतगणना की मांग स्वीकार कर ली जाती है, तो इससे चुनावी प्रक्रिया पर जनता का विश्वास मजबूत होगा। अब देखना यह होगा कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं।