छत्तीसगढ़ से किनारा किया पीएम मोदी ने- अनिका विनोद भारद्वाज
सारंगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतकर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के चुनावी राज्यों का लगातार दौरा कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में भी प्रधानमंत्री लगातार जा रहे हैं, अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत भी कर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ से उनका ऐसा मोह भंग हुआ है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार भी यहां के दौरे पर नहीं आए हैं। यह साल चुनावी है इसके बाद भी अब तक उनका इस साल भी कोई दौरा नहीं हुआ है। यहां तक कि मध्यप्रदेश में दर्जनभर दौरे कर चुके हैं। तथ्य कहते हैं कि है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 9 साल में श्री मोदी का 9 बार छत्तीसगढ़ आना हुआ है। लोकसभा चुनाव के समय 16 अप्रैल 2019 के बाद उनका एक बार भी छत्तीसगढ़ आना नहीं हुआ है। उनके इस प्रकार दुरी बनाने से यह तो स्पष्ट हो चुका है कि आने वाले विधानसभा चुनाव मंे कांग्रेस सरकार प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है और सभी किसान, मजदुर, महिलाएं, छात्र, शिक्षक, शासकीय कर्मचारी समेत सभी वर्ग संतुष्ट हैं, इन सब से सरकार बनना तय है और शायद यह एक बड़ा कारण है कि मोदी जी भी यहां से दुरी बनाकर चल रहे हैं। उक्त बातें कांग्रेस की कद्दावर नेत्री अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से कही।