जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिजली बिल अधिक होने पर बरभांठा के लोगों ने विद्युत कार्यालय में मचाया हंगामा!

बिजली बिल अधिक होने पर बरभांठा के लोगों ने विद्युत कार्यालय में मचाया हंगामा!

बिजली बिल अधिक होने पर बरभांठा के लोगों ने विद्युत कार्यालय में मचाया हंगामा!

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
नगर भटगांव से लगे बरभाठा के लोगों ने बिजली बिल अधिक आने पर आक्रोश जताया है। ग्राम वासियों ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मिलकर विद्युत कार्यालय भटगांव पहुंचे जहां विद्युत अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे और कहा इसी तरह बिजली बिल को बढ़ा कर भेजोगे तो हम बिजली का बिल नहीं पटायेंगें। हमारे घर में कोई ऐसी नही चलता, और नहीं अभी के मौसम में कुलर चला रहे हैं। हमारे गांव के घरों में 200 रूपये 300 रूपये से ज्यादा बिल नहीं आता था जो अब बढ़ कर 2000 से 3000 आने लगा है। हमारा छोटा सा गांव जहां लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी चलाते हैं और बिजली के बिल देख कर चक्कर आने लगता है‌। हम अपने घर चलाये या बिजली बिल भरें।

इससे तो अच्छा कांग्रेस सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना चलाया जिससे गरीब वर्ग के लोगों को राहत मिल रही थी। हाफ बिजली योजना को क्यों बंद किया गया इस योजना को भाजपा सत्ता में आते ही बंद कर दिया जिससे गरीब वर्ग के लोगों की कमर टूट गई है। ग्राम पंचायत बरभाठा के सभी लोगो ने भाजपा सरकार से मांग किया है कि हाफ बिजली बिल योजना को लागू करें व बिजली बिल की कीमतों को कम करें।  वहीं एक महिला ने बताया कि डबल डबल बिजली बिल आ रहा है हमारे घर में फ्रिज, कुलर कुछ भी नहीं है फिर भी बिजली का बिल इतना ज्यादा कैसे आ रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जब से नया स्मार्ट मीटर लगा है तब से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है।

क्या कहते है उपभोक्ता

पहले 200, 250 सौ रूपये बिल आता था जो अब 1200, 1700, 2000 रूपये तक बिल आ रहा है सरकार से मांग है कि बिजली बिल में छूट किया जाये। रमला ग्रामीण महिला

क्या कहते है उपभोक्ता

बिजली बिल ज्यादा आ रहा है सरकार हाफ योजना लागू करे हम लोगों द्वारा 200, 250 से ज्यादा का बिल नहीं भरा जायेगा।
द्रुपद लाल, ग्रामीण बरभाठा

क्या कहते है उपयंत्री

खपत के हिसाब से रिडिंग हुआ है यदि 0 से 100 यूनिट तक खपत करते हैं तो ही उनको हाफ योजना का लाभ मिलेगा। ज्यादा बिल आने का यह भी कारण है कि पहले बीपीएल कनेक्शन था जो ज्यादा खपत होने के कारण समान्य खपत वाले कनेक्शन के हिसाब से बिजली बिल आ रहा है।

शशिकांत राठौर, उपयंत्री विद्युत विभाग भटगांव


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button