गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी- अरविंद खटकर
सारंगढ़। अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविंद खटकर ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा के कांग्रेस के सरकार में लगातार 4.5 सालों तक गरीबों के हक पर डाला डालने वाले लोगों पर ईडी की कार्यवाही जारी है। ईडी के सक्रियता के वजह से ही 2000 करोड़ के शराब घोटाले का भंडाफोड हुआ तो उसी क्रम में दो दिन पुर्व दो हजार करोड़ के शराब गड़बड़ी में आईएएस, आईटीएस व कारोबारी की 121 करोड़ की संपत्ति कुर्क भी हुई। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो हजार करोड़ की कथित शराब गड़बड़ी और मनी लॉनिं्ड्रग केस में राज्य के एक आईएएस, आईटीएस अधिकारी और कारोबारियों की 121.87 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। इसमें रायपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की अंचल संपत्तियां शामिल हैं। इस मामले में अब तक ईडी ने अचल संपत्तियां, जेवर और कैश समेत 180 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की है। इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें कारोबारी अनवर ढेबर और नीतेश पुरोहित जेल में है। सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी और आईटीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ईडी की रिमांड पर है, जिन्हें बीते मंगलवार को कोर्ट पेश किया जाएगा। ईडी ने सोमवार को शराब गड़बड़ी की कार्रवाई को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है। ईडी ने बताया है कि आईएएस अनिल टुटेजा की 8.83 करोड़ रुपए की 14 संपत्तियां, कारोबारी अनवर ढेबर की 98.78 करोड़ रुपए की 69 संपत्तियां और अरुणपति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपए की एक संपत्ति को कुर्क है। शराब कारोबारी विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की 1.54 करोड़ की 3 और बीएसपी कर्मचारी अरविंद सिंह की 11.35 करोड़ रुपए की 32 संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। दो हजार रुपए करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईडी के अफसरों ने बहुचर्चित नाम अनवर देबर की जिन तीन संपत्तियों को अटैच किया है, उनमें से उसकी मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन फर्म का वीआईपी रोड स्थित होटल वेनिंग्टन कोर्ट भी शामिल है। गौरतलब है, इसके पूर्व ईडी ने अनवर ढेबर की किसी दूसरे के नाम से नवा रायपुर में खरीदी गई 53 एकड़ जमीन भी अटैच की है। अरविंद खटकर ने कांग्रेस को आडे हांथो लेते हुए कहा कि गरीबों के हक पर डाला डालने की राजिनिती करने वालों को शायद यह नही पता था कि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नही। आने वाले दिनों में और भी बहुत से बडे मामलों में भंडाफोड़ होने वाले हैं। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के युवा नेता अरविंद खटकर ने कही।