कब तक रायगढ़ के अधिकारियों के भरोसे चले जिला- प्रियदर्शिनी दिव्य
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने प्रेस के माध्यम से कहा कि जिला बने 10 महिने हो गए हैं लेकिन अभी तक सभी कार्यालयों का अता पता नही है। ऐसे में कैसे काम चलेगा। रायगढ़ के 40 फिसदी अधिकारियों के भरोसे अभी जिला का कामकाज चल रहा है। अभी तक किसी भी विभाग के भवन का नींव तक नही रखा गया है वहीं कई ऐसे विभाग हैं जिनका संचालन रायगढ़ क्षेत्र अथवा बलौदाबाजार क्षेत्र से ही हो रहा है। जिला बनने के 10 महिने के बाद जहां अन्य नव निर्मित जिलों में सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अभी तक सुविधा कमतर ही है। कई ऐसी प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिनका परीक्षा केन्द्र उनके मुख्यालय में मिलना शुरू हो चुका है लेकिन सारंगढ़ में ऐसा नही है। शक्ति जिला के परीक्षार्थिओं को परीक्षा केन्द्र शक्ति में ही मिल जाता है लेकिन सारंगढ़ के लोग रायगढ़ और बिलाईगढ़ के लोग बलौदाबाजार जाने को मजबुर हैं। इस सरकार से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी होगी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का कायाकल्प भाजपानीत सरकार ही करेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।