
दुनिया में मोदी जी का बढता कद, भारत का गौरवशाली दौर-प्रियदर्शिनी दिव्य
बिलाईगढ। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुरे विश्व में मोदी जी का डंका बज रहा है जिस प्रकार से दो दिन पुर्व पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने मोदी के छुए पैर वह उनके प्रोटोकॉल में कहीं पर भी नही था लेकिन वैश्विक स्तर पर मोदी जी की पहचान ही ऐसी बन चुकी है कि विदेशों में उनका सम्मान दिनों दिन बढता ही जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया। पीएम मोदी पापुआ न्यू. गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा नहीं की है। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने सोमवार को अपने-अपने देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। इन दोनों प्रशांत द्वीपीय देशों के सर्वोच्च सम्मान से किसी अन्य देश के व्यक्ति को सम्मानित किया जाना दुर्लभ बात है। मोदी जी द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के मकसद से भारत एवं 14 प्रशांत द्वीप देशों के अहम शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ’गवर्नमेंट हाउस’ में एक विशेष समारोह में पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु (जीसीएल) से सम्मानित किया। बताया गया कि यह देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों को चीफ का खिताब दिया
जाता है। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी मे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की। पापुआ न्यू गिनी में रात में कभी किसी को गॉड ऑफ आनर देने का रिवाज नही रहा है और ना ही पैर छुकर आर्शीवाद लेने का लेकिन मोदी जी के प्रति विदेश के देशों में बढता सम्मान ही है कि भारत अपने स्वर्णिम दौर की ओर लगातार आगे बढ रहा है। उक्त बातें भाजपा की ऊर्जावान नेत्री प्रियदशिनी दिव्य के द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गई।