
सारंगढ़-बिलाईगढ़ साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष पर लाठी से हमला
अमलीपाली गांव के पास दो अज्ञात व्यक्तियो ने किया हमला,
अज्ञात आरोपियो पर 341,352,355,427, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज,
रात 10 बजे की है घटना
केडार के आत्माराम साहू पर हुआ हमला
सारंगढ़,
नवीन जिला सारंगढ़ के केड़ार थानार्न्तगत केड़ार निवासी आत्माराम साहू जो कि साहू समाज के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला उपाध्यक्ष है उनपर अज्ञात लोगो ने लाठी से हमला कर दिया। इस हमलें के बाद अज्ञात व्यक्ति छिंद की तरफ मोटरसायकल से फरार हो गये। प्रार्थी आत्माराम साहू के रिर्पोट पर केड़ार थाना मे अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि की धारा 341,352,355,427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आत्माराम साहू पिता स्व0 लक्ष्मण साहू उम्र 66 वर्ष निवासी केडार थाना केडार जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) का निवासी है तथा जिला साहू संघ सारंगढ बिलाईगढ का उपाध्यक्ष है दिनांक 12.02.23 को वह अपने ससुराल पक्ष से लडकी हारने ग्राम परसदा कोसीर गया था काम सम्पन्न होने के बाद मोटर सायकल से वह अपने घर केडार आ रहा था कि दिनांक 12.02.2023 को करीबन 10:00 बजे रात्रि मे ग्राम अमलीपाली एवं अमलडीहा के बीच बैसठ चैन के आगे अमलीपाली तरफ दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल के पास खडे थे जिसमे से एक लाठी रखा था आत्माराम साहू पास गया तो एक व्यक्ति लाठी से उसे मारा किन्तु आत्माराम को लाठी नही लगा किन्तु मोटर सायकल के सीट डिक्की को लगा जो टुट गई है इस हमले से आम्ताराम साहू मोटर सायकल सहित जमीन मे गिर गया उसी समय द्वारिका साहु को घटना के बारे मे बताया वही एक मोटर सायकल के लाईट को देखकर दोनो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से अमलीपाली की ओर भाग गये आत्माराम को जमीन मे गिरा हुआ देख तीन व्यक्ति मोटर सायकल से छिंद कि ओर जा रहे थे वे देखकर खडा हुए तो मै उन लोगो को देखकर पहचान गया कि वे केडार के बिट्टू साहु, दिपक पटेल, करन साहू थे वे आत्माराम को उठाकर गांव लाये मोटर सायकल से गिरने से आत्माराम साहू के दाहिने घुटना मे व दाहिने माथा मे चोंट आया है।
केड़ार पुलिस ने प्रार्थी आत्माराम साहू के रिर्पोट पर केड़ार थाना मे अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि की धारा 341,352,355,427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।