रायगढ़

जमीनिस्तर के कद्दावर भाजपा नेता अजीत शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए भरी हुंकार

जमीनिस्तर के कद्दावर भाजपा नेता अजीत शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए भरी हुंकार

जमीनिस्तर के कद्दावर भाजपा नेता अजीत शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए भरी हुंकार

रायगढ़| रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04 का सामान्य सीट होने के बाद सामान्य वर्ग के नेताओ में काफ़ी उत्साह नजर आ रहा है , यह जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04 पुसौर के ग्रामीण क्षेत्र सर्व समाज का बाहुल्य इलाका है जो मुख्य रूप से बाघाडोला, तरडा, गुडू, त्रिभौना, ओडेकरा, सराईपाली, लारा, छोटी हरदी, कोड़पाली, पड़िगाव, तुरंगा, मचीदा, टिनमिनी, बाराडोली, छिछौर उमरिया, सिहा, गोतमा, कोतासुरा, नवापाली, नंदेली, देवालसुर्रा, महलोई, कठानी, छपोरा, घुटकुपाली, कांदागढ, नवापारा “अ, नवापारा “ब, बोंदा, बासनपाली, लोहाखान, इत्यादि ग्राम पंचायत के गांव जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04 में जुड़ा हुआ है । जिसको लेकर पुसौर क्षेत्र के दमदार कद्दावर भाजपा नेता अजित शर्मा ने भी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04 से अपनी दावेदारी ठोक दी है ।

अजीत शर्मा भारतीय जनता पार्टी में 2012 से जुड़े हुए हैं जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है वह लंबे दशक से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कम उम्र में जन आंदोलन कर किसानों को लाभ दिलाया , नवापारा अ बाजार बिठाने में नेतृत्व कर मुख्य किरदार निभाए तथा एनटीपीसी लारा के द्वारा बढ़ते फ्लाई ऐश की रोकथाम हेतु अनशन कर अहम भूमिका निभाई यह जनहित कार्य भारतीय जनता पार्टी के आम सदस्य के रूप में किया गया । चुंकि अजित शर्मा पढ़े लिखे होने के साथ साथ एक सरल और सुलझे हुए व्यक्ति में शुमार है साथ ही सामाजिक दृष्टि से हर बड़े बुजुर्गो के साथ इनका उठना बैठना रहता है एवं पुसौर क्षेत्र के युवाओं में भी एक अलग पकड़ बना कर रखा है , जो युवा क्षेत्र की दावेदारी से निश्चिंत ही युवा वर्ग में उत्साह का माहौल बनते दिख रहा है ।

अगर पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही भाजपा नेता अजीत शर्मा जीत का सफर तय कर सकते हैं और इनका परिवार भी जनसंघ के समय से जुड़ा हुआ है और अभी वर्तमान में अजीत शर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया है तथा पार्टी के निर्देश पर विस्तारक बनकर कुनकुरी विधासभा में काम किए हैं ।
अब देखना लाजमी होगा की भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान किस नेता पर टिकट की दांव लगाती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button