
जुआ खेलने वाले 2 आरोपी भटगांव पुलिस की पकड़ में,
8 हजार रूपये किया गया जप्त,
पुलिस को देख कुछ जुआड़ी फरार
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना पुलिस ने जुनवानी गांव में जुआ के फड़ पर छापामार कार्यवाही कर दो जुआड़ियो को गिरफ्तार किया है वही इस छापामारी में कई जुआड़ी पुलिस को देखकर फरार हो गये। जुआ फड़ में 8 हजार रूपये तथा बावन परियो की गड़्डी जप्त किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जुनवानी में जुआ का फड़ सजा हुआ है तथा बावन परियो के साथ रंगरेलिया मनाने में जुआड़ी मदमस्त है। इस सूचना पर जुनवानी के खेत में जहा पर जुआ खेला जा रहा था वहा पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर छापामार कार्यवह किया जिसमें कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर वहा से फरार हो गये। वही दो जुआड़ी 52 पत्ती के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गये। पुलिस ने बताया कि इस छापामार कार्यवाही में ओमप्रकाश टंडन पिता रामलाल उम्र 32 साल, के फड़ से 1500/रू एवं पास से 2000/रू तथा रोहित चन्द्रा पिता जीवन लाल उम्र 45 साल के फड़ से 2000/रू एवं पास से 2500/रू साकिनान धनगांव थाना सरसींवा जिला सारंगढ- बिलाईगढ जुमला 8000/रूपये एवं 52 पत्ती ताश को आरोपियो के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है।