जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में पहुंच रही गांव – गांव

सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में पहुंच रही गांव – गांव और गांव के चौपाल में आम लोगों से कर रही सीधा चर्चा
ग्राम मल्दा अ में विधायक का हुआ भब्य स्वागत
पद यात्रा में गांव में उत्साह
पासिद में पचरी निर्माण के 02 लाख की विधायक ने की घोषणा
भाजपा सरकार के कथनी अऊ करनी म अंतर हे मंहगाई ल सब परेशान हे ,कहाँ हे स्मृति रानी ह सुत भुलाए हे काय – विधायक जांगडे
ये देश ह सब के देश ये – अरुण मालाकार
जुमले बाज सरकार में महंगाई बढ़ी इस बात को समझना होगा – गनपत जांगडे
सारंगढ़, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भारत में एक अलग पहचान बना ली है लोग इस भारत यात्रा से प्रभावित भी हुए है और लोग भारत जोड़ो यात्रा की प्रसंसा भी कर रहे हैं ।यह यात्र कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है ।
इन दिनों सारंगढ विधानसभा के गांव -गांव में हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा चल रही जिससे गांव -गांव के लोग जुड़ रहे हैं और कांगेस के विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारियों से रूबरू भी हो रहे हैं वहीं गांव में चौपाल लगाकर आम लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं ।वहीं अपनी कांग्रेस की सरकार की विकास कार्य को रखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की मंहगाई को लेकर खूब खिंचाई कर रहे हैं।
कोसीर मुख्यालय के ग्राम पासिद और मल्दा अ में आज 02 फरवरी को हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा रखी गई थी इस यात्रा में गांव में उत्साह दिखा और लोग इस यात्रा में जुड़ कर चौपाल तक अपनी बात रखने पहुंचे भी पहले चरण में पासिद में पद यात्रा का स्वागत गांव के ग्रामीण और सरपंच रामेश्वर भारद्वाज के दुवारा किया गया । वहीं मंच पर इस यात्रा में शामिल अतिथियों का स्वागत हुआ । वहीं गांव के मांग पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने पचरी निर्माण के लिए 02 लाख की घोषणा किए । दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे आस पास पद यात्रा मल्दा अ पहुंची जहां ग्रामीणों ने गांव के प्रेवश दुवार पर बाजे -गाजे ,फटाखे पुष्प माला पहनाकर सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे का भब्य स्वागत कर पुरे गांव की गलियों से लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए गांव में लगी चौपाल पहुंचे जहां मंच पर सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे ,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार , जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा , विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे , पर्व जनपद सदस्य छेदू साहू ,महेंद्र गुप्ता , गांव के सरपंच ,मितान क्लब के अध्यक्ष कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ग्रामीणों पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । गांव के चौपाल को सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखे और बोलीं भाजपा सरकार के कथनी अऊ करनी म अंतर हे मंहगाई ल सब परेशान हे ,कहाँ हे स्मृति रानी ह सुत भुलाए हे काय । केंद्र के सरकार ह कहे रहिस मोर माता बहिनी के आँखी म आंसू नई आन देंव अऊ दु सौ म गैंस कनेक्शन ल दे दिस अऊ अभी गैंस के दाम ह 11 सौ रूपया ल पार हो गेहे हे ।जब हमर मनमोहन सिंह के सरकार रहिस त गैंस सिलेंडर ह 4.50 रूपया म मिलत रहिस त अबड़ मंहगाई हे कहके धरना म बैईठ जाए आज ओहर सुत भुलाए हे केंद्र सरकार के कथनी अउ करनी ल समझव ।महंगाई ल आज जूझत हन हमर भूपेश के सरकार म जो विकास होवत हे इसनेहे 15 साल के सरकार ह हमर छत्तीसगढ़ म नई करीस ।आज डीजल पेट्रोल के भाव ल देखा लूट मचे हे ।इस तरह भाजपा सरकार की खूब खिंचाई करते हुए अपने बात रखे वही कांग्रेस के जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने मंच को सम्बोधित करते हुए बोले ये देश ह सब के देश ये जब भी चुनाव आथे केंद्र के सरकार म बैठे हे तेहा भारत पाकिस्तान दोनों ल लेके एक दूसरे ल बरगलाथे अउ हिन्दू -मुश्लिम के बात करथे ।राहुल गांधी जी ह कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा ल लेके सबो धर्म जाती ल सन्देश की हम सब एक हन ।ये देश ह सब के देश हे ।अच्छे दिन के सपना दिखाइस ये केंद्र के सरकार ह का अच्छा दिन आईस ,100 दिन म काला धन आहि कहिस का आईस अउ तो अउ हर साल दो करोड़ बेरोजगार ल रोजगार मिलहि कहिस मिलिस का अऊ हवाई चप्पल पहनने वाला मन ल हवाई जहाज के सपना दिखाइस ये जुमले बाज सरकार हे बस अऊ कुछ नही।इस तरह केंद्र की सरकार को अपने छत्तीसगढ़ी भाषा में लताड़ लागये ।सारंगढ विधायक प्रतिनधि गनपत जांगडे ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों की स्वागत को लेकर हृदय से धन्यवाद सौंपें और बोले कि विधायक जांगडे जी पर आशीर्वाद बनाये रखें कहते हुए बोले कि आज जुमले बाज सरकार को समझना होगा आज महंगाई और जी एस टी से लोग परेशान हैं ।छड़ ,सीमेंट ,पेट्रोल की दाम आज आसमान को छू रहे हैं । महंगाई के विरोध में राहुल गांधी जी ने पद यात्रा किये लोगों को जोड़े पर केंद्र की सरकार अपनी सत्ता रखने के लिए यहां जुमले करती है यह बात किसी से नही छुपी है कहते हुए भूपेश सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाए । हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में लोग जुड़े और लोगों में उत्साह देखा गया । हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ,कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ,पूर्व जनपद सदस्य छेदू साहू , जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे,सरपंच रामेश्वर भारद्वाज,अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य,सरपंच श्रीमती मीना लोकनाथ लहरें,लक्ष्मी नारायण लहरे वरिष्ठ पत्रकार,
मुकेश भारद्वाज,रूपली चंद्रा, गौरी शंकर चंद्रा ,रामदास टंडन,रामसिला खूंटे,भुनेश्वरी भारद्वाज,अघोरी निराला,रामसनहेही,जंक्शन कुर्रे, लेढू साहू,आर 0जी महिलाने,रामलाल ,चैतराम कुर्रे,लोकनाथ लहरे,बुधराम लहरे, रथतू जांगड़े,गोरे भारती,कोमल लहरे,नरेश चंद्रा,भिखारी चंद्रा,जीवन लाल चंद्रा,भवानी शंकर शुक्ला,मोनू महराज, नीलामबर सिंह सिदार,श्याम लाल चंद्रा, प्रेम सिंह सिदार चंद्रभान सिंह सिदार,कुटुंब सिदार,गिरजा शंकर शुक्ला, ईश्वर चंद्रा,कीर्तन टंडन,पुरुषोत्तम पटेल,मालिक राम वर्मा,प्यारी भारद्वाज,
जितेंद्र चंद्रा,श्याम पटेल,
गुलशन लहरे,फुल कुमार विश्वकर्मा,विजय भारद्वाज,चमार सिंह राजपूत, कैलाश प्रजापति,गोल्डी लहरे विधायक मीडिया प्रभारी,ग्रामवासी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button