
मार्केटिंग नेटवर्क वाले शिक्षक डीईओ पटेल के रडार पर, बीईओ बिलाईगढ़ से मांगी गई
जानकारी
सारंगढ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिले के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के नेटवर्क मार्केटिंग कार्यों में जुड़े होने के खबरों के बीच डीईओ पटेल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ से बिलाईगढ विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत 15 शिक्षकों की जांच प्रतिवेदन तीन दिवस के अंदर मंगाया है। इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बरमकेला विकासखंड के छह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने तीनों विकासखंडों के बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि पठन-पाठन छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग कार्यों से जुड़े शिक्षकों की जांच प्रतिवेदन अविलंब प्रस्तुत करें।
स्कूली शिक्षा विभाग से मिले निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने जिले के तीनों विकासखंडों में से स्कूल में पठन पाठन जैसे मूल दायित्वों को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग जैसे गतिविधियों में लिप्त शिक्षक अब डीईओ पटेल के रडार पर आ गए हैं। डीईओ पटेल ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से तत्काल जांच प्रतिवेदन मगाया है। इस संबंध में डीईओ पटेल ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग कार्यों में लगे ऐसे किसी भी शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधितो पर कठोर कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों और कलेक्टर महोदय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विभागीय कार्यवाही के मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा बच्चों के बेहतर और सुखद भविष्य के लिए शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल किया जा रहा है।जिससे बच्चों का पठन पाठन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
कौन-कौन है 15 सरकारी गुरूजी?
भागवत साहू-प्रधान पाठक-प्राथमिक शाला घुटीकोना, श्रीमती रूखमणी साहू-सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला पंड्रीपानी, रामाधार साहू-सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला सुक्लाभाठा, श्रीमती विमला साहू सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला बेंगपाली, प्रताप सिंह प्रेमी सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला नवापाराजोरा, संतोष कुमार साहू-व्याख्याता एल.बी.-शास.उ.मा.वि.सेंदुरस, हेमलतासाहू-व्याख्याता
एल.बी.-शास.उ.मा.वि.धोबनी, अभिनय कुमार नारंग-सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला सेन्दुरस, मुरलीधर प्रजापति-शि.एल.बी.-पू.मा.शा. कोदोपाली, मोंगरा देवांगन-प्रधान पाठक-प्राथमिक शाला सलौनीकला, कुशल कुमार मिरी-सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला दुल्लापुर, अन्नपूर्णा मिरी-सहा.शि.एल.बी.-प्राथमिक शाला घोघरा, हलधर आदित्य-व्याख्याता-सेजेसे भटगांव, हेमनारायण साहू-सहा.शि.एल.बी.- प्राथमिक शाला गिरसा, सुबरन सिंह निराला-प्रधान पाठक-प्राथमिक शाला गिरसा