जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला पुलिस की कायमी : कही मारपीट.. तो कही केबल तार की चोरी..

लकड़ी का किराया मांगना महंगा पड़ा ग्रामीण को, आरोपियो ने किया जमकर मारपीट और गाली-गुप्तार
बरमकेला के बहलीडीह की घटना,
आरोपियो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
बरमकेला,
बरमकेला विकासखंड़ के ग्राम पंचायत बहलीडीह निवासी मनोज महंत को लकड़ी को किराया 300 रूपये मांगना महंगा पड़ गया। बार-बार पैसा मांगने से क्षुब्द आरोपी अनिल सारथी तथा सेवक सारथी ने मनोज महंग के साथ गाली-गुप्तार करते हुए मारपीट किया तथा डंडा से जान से मारने का प्रयास किया। बरमकेला पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार महंत पिता मंगल दास उम्र 33 वर्ष सा0 बहलीडीह थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है उसने अपनी शिकायत मे बताया कि वह आज से लगभग 02 वर्ष पूर्व गांव के अनिल सारथी और सेवक सारथी को सेट्रिग करने का लकड़ी को 300 रू0 किराये में दिया था। जिसे उक्त पैसा का बार-बार मांगने पर आज दुंगा कल दुंगा कहकर बोलते है और नहीं देते है। कि आज दिनांक 02/02/2023 सुबह 08/00 बजे पुरंधर घर सुसकी मछली मांगने गया था। पुरंधर घर से वापस घर आ रहा था तो अनिल सारथी और सेवक सारथी दोनों मिले जिसे मनोज किराये के 300 रू0 को मांगा तो अनिल सारथी और सेवक सारथी द्वारा गंदी गंदी गाली गुप्तार करते मनोज को तुझे जान से मार देगे कहते हुये हाथ में रखे डंडा से दोनों मारपीट करने लगे। मारपीट से मनोज के पीठ, कोहनी, नाक में चोट लगा है। मनोज के पिताजी बीच बचाव करने आये तभी वे दोनों उसे छोड कर भागे है। बरमकेला पुलिस ने आरोपी अनिल सारथी तथा सेवक सारथी के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
__________________________________________

खलियान मे रखे ट्रेक्टर से चोरो ने किया बैटरी पार
बिलाईगढ़ थाना का है मामला,
4 हजार रूपये के बैटरी पर चोरो ने किया हाथ साफ
सारंगढ़,
बिलाईगढ़ थानार्न्तगत वार्ड क्रमांक 4 में खलियान मे रखे ट्रेक्टर से 4 हजार रूपये के बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टीकाराम जायसवाल पिता कन्हैयालाल जायसवाल उम्र 53 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04 बिलाईगढ का निवासी है तथा खेती किसानी का काम करता है। उसने अपने टैक्टर क्रमांक CG 04 DT 3702 महेन्द्रा 265 DI को अपने खलियान में रखा था उस टैक्टर से अज्ञात व्यक्यिों के द्वारा बेटरी को चोरी कर ले गया है । दिनांक 02.02.2023 को आज सुबह 08.30 बजे टैक्टर के पास गया तो टीकाराम को मालूम चला कि बैटरी चोरी हो गया है । जिस पर बिलाईगढ़ थाना मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
फोटो- बिलाईगढ़ थाना का लगाना है।
———————————————————————-

बरमकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब महुआ शराब का सौदागर, 50 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
बरमकेला,
बरमकेला पुलिस को तोरेसिंघा में अवैध शराब का सौदागर को पकड़ने मे सफलता मिली है। लगभग 10 हजार रूपये के मूल्य के 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी लक्ष्मी प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला पुलिस को सूचना मिला कि लक्ष्मी प्रसाद कोडाकु नाम का व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची मुहआ शराब बिक्री हेतू रखा है जिस पर तोरेसिंघा धान मंडी के पीछे घेराबंदी कर बरमकेला पुलिस नें शराब रेड कार्यवाही किया जिसमें एक व्यक्ति एक पीला रंग का प्लास्टिक डिब्बा मे अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ मिला जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मी प्रसाद कोडाकु पिता चन्द्रभानु कोडाकु उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तोरेसिंघा बताया तथा अपने कब्जे से एक पीले रंग का 50 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक डिब्बा मे भरा 50 लीटर कच्ची महुआ भरा हुआ था। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
———————————————————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button