
बरमकेला : सुशासन तिहार में सरकारी शिक्षको के खिलाफ शिकायत, दो सरकारी शिक्षक निलंबित
कपरतुंगा में पदस्थ अनिल नायक और धनीगांव के प्रधानपाठक ठंडाराम सिदार को किया गया निलंबित
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
सुशासन तिहार के दौरान ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद शासकीय प्राथमिक शाला धनीगांव के प्रधान पाठक ठंडा राम सिदार के खिलाफ कराया गया जांच मे सभी शिकायत सही पाये जाने के कारण से उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया था कि सिदार शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतते हैं, समय पर विद्यालय नहीं आते और अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वही शिकायकर्ता एवं सरपंच ग्राम पंचायत कपरतुंगा वि.ख. बरमकेला ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कपरतुंगा वि.ख. बरमकेला में पदस्थ शिक्षक
अनिल नायक के विरूद्ध पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने संबंधी शिकायत प्रेषित किया था जिस पर संयुक्त संचालक ने शिक्षक अनिल नायक को निलंबित कर दिया है। सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायत पर दो सरकारी शिक्षको निलंबित किये जाने से सरकारी महकमा में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छ.ग. सुशासन तिहार के दौरान शिकायत पत्र क्रं.
25143274100081 व 25143574100143 द्वारा श्री सुमन्त साहू, अलेख साहू एवं सरपंच ग्राम पंचायत कपरतुंगा वि.ख. बरमकेला ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कपरतुंगा वि.ख. बरमकेला में पदस्थ शिक्षको के विरूद्ध पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने संबंधी शिकायत प्रेषित की। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने शिकायत की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के द्वारा करायी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनिल कुमार नायक के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने संयुक्त संचालक को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु अनुशंसा की गई है। संयुक्त संचालक द्वारा श्री नायक को कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। जिसका जवाब श्री नायक ने दिनांक 13.05.2025 को प्रस्तुत किया जो संतोषप्रद नहीं पाया गया । जिसके बाद संयुक्त संचालक आर.पी.आदित्य नें अनिल कुमार नायक, शिक्षक एल.बी. को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला नियत किया है।
वही एक अन्य प्रकरण में छ.ग. शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार दौरान प्रकरण क्रमांक 25143573400153 अन्तर्गत ठंडाराम सिदार प्रधान पाठक शास. प्राथमिक शाला धनिगांव वि.ख. बरमकेला के विरूद्ध शिक्षकीय कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया है। उक्त शिकायत पर जांच उपरांत कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के द्वारा शिकायत सत्य होने संबंधी सूचना एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। बताया जा रहा है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के द्वारा उक्त शिकायत की जांच दिनांक 09.05.2025 को विद्यालय में उपस्थित होकर की गई। जिसमे प्राथमिक शाला धनिगांव वि. ख. बरमकेला मे पदस्थ ठंडाराम सिदार विगत 15 दिनो में केवल एक-दो ही दिन विद्यालय आए और विद्यालय आकर चले जाते थे, विद्यालय मे श्री सिदार अपने स्थान पर स्वयं सेवी शिक्षक के रूप में सोनिया पटेल को कार्य पर रखा गया है, स्वीपर कभी-कभी स्कूल आते है और साफ-सफाई पर कोई ध्यान नही देते है।
स्कूल के पानी टंकी में कीटनाशक दवा घोलकर खेतो मे छिड़काव किया जाना पाया गया है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त सभी तथ्यों की पुष्टि होना पाया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के द्वारा श्री सिदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया था, जिसपर श्री सिदार द्वारा प्रस्तुत किया गया जवाब संतोषप्रद नही पाया गया है। ठंडाराम सिदार प्रधान पाठक शास. प्राथमिक शाला धनिगांव वि.ख. बरमकेला का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है तथा शासकीय सेवा शर्तों के प्रति लापरवाही व अनुशासहीनता को प्रदर्शित करता है। ठंडाराम सिदार प्रधान पाठक शास. प्राथमिक शाला धनिगांव वि.ख. बरमकेला जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को उक्त कृत्य हेतु छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला नियत किया गया है। उक्त दो मामलो मे कार्यवाही होने से लापरवाह शिक्षक-शिक्षिकाओ में हड़कंप मच गया है।