
युवराज शरण सिंह का पचास हजार के पुष्पहार से किया गया सम्मान
सारंगढ़ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे बिलाईगढ़ विरासत के युवराज शरण सिंह का आज पचास हजार के पुष्पहार से सम्मान किया गया। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आमाकछार, बोड़ा, बागमरा अखिल भारतीय गोड़वाना समाज के तरफ से पचास हजार के विशेष पुष्पहार माला के द्वारा सम्मान किया गया। क्षेत्र में छोटे बाबा के नाम से प्रख्यात युवराज शरण सिंह को गोंडवाना समाज के तरफ से सम्मान किया गया। बिलाईगढ़ विधानसभा में बहुत ही कम समय में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे युवराज शरण सिंह को भाजपा ने अघिकृत किया है। नामांकन दाखिले वाले दिन भी युवराज शरण सिंह के काफिले को और उनके सरल व्यवहार को देखकर राजनितिक गतिविधियों से संबंध रखने वाले सभी चेहरे प्रभावित हुए बिना रही रह सके। खुरसूला, भण्डोरा, रमतला, घोघरा, दुरूग, पण्डरीपानी, बांसउरकुली, देवरबोड, छुईहा, गेडापाली, खुरदरहा, धनसीर, धौराभांठा सु, सूरगुली, बघमल्ला, तेंदुदरहा, पिरदा, चारपाली, बंेगपाली, पिपरभवना ग, बोडा, खैरझिठी, टेंगनाकछार, सुतीउरकुली, सलिहा, परसापाली, गारडीह सहित 27 गांवों वाला यह जिला पंचायत क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है जहां से युवराज शरण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार समाजिक स्तरों पर बैठकों का दौर चल रहा है। विशेष तौर युवाओं में उनको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।