




टिमरलगा से हिच्छा मार्ग के निर्माण कार्य घटिया, मिट्टी के ऊपर में कर दिया डामरीकरण
ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल की मनमानी चरमसीमा पर , शासन-प्रशासन बेख़बर
सारंगढ-बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत टिमरलगा से हिच्छा जाने वाला मार्ग को कई वर्षों बाद डामरीकरण किया जा रहा है । यह कार्य सुनील रामदास अग्रवाल द्वारा ठेका लिया गया है और काम भी जोरों पर चल रहा है , लेकिन यहां नियमों का पालन ही नहीं हो रहा है ।यहां मिट्टी के ऊपर पर डामरीकरण कर दिया गया है और इंजीनियर भी बड़े रसूखदार होने के चक्कर में इस रोड कार्य को ध्यान ही नहीं दे रहे हैं । लोगों के जुबान पर तो यहां तक की चर्चा है कि बड़े रसूखदार होने पर इंजीनियर को भी खरीद लिया गया है और घटिया रोड का निर्माण किया जा रहा है । ऐसे में ग्रामीण आक्रोश नजर आ रहे हैं । वहां जाकर देखा गया तो पता चला कि सिर्फ मिट्टी के ऊपर में डामरीकरण कर दिया जा रहा है , ऐसे में यह रोड कब तक टिक पायेगा । वैसे तो अगर कोई ठेकेदार रोड कार्य का ठेका लेता है तो नियम से पहले मिट्टी डाला जाता है , फिर मुरूम बिछाया जाता है , फिर डब्ल्यूएमएम और उसके बाद डामरीकरण किया जाता है , लेकिन यहां तो सब उल्टा नजर आ रहा है , ना तो मुरूम बिछाया गया है और ना ही डब्ल्यूएमएम , मिट्टी के ऊपर पर डामरीकरण किया जा रहा है । धन्य है कांग्रेस की सरकार और यहां के शासन-प्रशासन ! कोई भी इस रोड पर नहीं ध्यान दे रहे हैं या कहें कि बड़े रसूखदार होने के चक्कर में कोई अधिकारी ध्यान ही देना नहीं चाह रहे हैं ।
टिमरलगा से हिच्छा जाने वाले रोड पर चलते हैं स्कूली बच्चे
टिमरलगा से हिच्छा जाने वाली रोड का घटिया निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है । खास बात तो यह है कि इस रोड में हिच्छा क्षेत्र के बच्चे टिमरलगा-गुडे़ली पढ़ने के लिए आते हैं और यह रोड अगर कुछ दिनों में उखड़ जाए बच्चों को फिर वही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा , इसका जिम्मेदार कौन होगा । बच्चों ने एक-दो साल पहले ही इस रोड की शिकायत किये थे , उनको बड़े-बड़े गड्ढों से पार करके स्कूल जाना पड़ रहा था । अब निर्माण कार्य तो हो रहा है , लेकिन घटिया निर्माण कार्य से स्कूली बच्चे और ग्रामीणों में आक्रोश बनी हुई है । इस पर भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर को जांच बैठाना चाहिए कि आखिर यह रोड निर्माण कैसी हो रही है । आगे शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगी तो पता चलेगा कि कितना घटिया निर्माण हो रहा है और कितना अच्छा निर्माण हो रहा है , अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा ।
क्षेत्र के बीडीसी मोहन पटेल ने घटिया रोड निर्माण में जताया आपत्ति
क्षेत्र के युवा नेता और टिमरलगा बीडीसी मोहन पटेल ने भी इस रोड के बारे में विरोध किया है । उनका कहना है कि यह रोड घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है । इस रोड पर कई सारे डंपर गाड़ियां चलती है और हिच्छा से हमारे बच्चे पढ़ने के लिए गुडे़ली भी आते हैं । ऐसे में घटिया निर्माण हो रहा रोड कुछ दिनों बाद उखड़ जाएगा और हमारे बच्चों को स्कूल आने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । आखिर इस निर्माण कार्य को इंजीनियर क्यों ध्यान नहीं दे रहा है , हम इसकी शिकायत शासन-प्रशासन से करेंगे ।
ग्रामीण प्रखर यादव ने भी कहा – हो रहा है घटिया रोड निर्माण
वही ग्राम पंचायत टिमरलगा के जाने-माने युवा नेता और गांव के पंच प्रखर यादव ने भी इस रोड का विरोध करते हुए कहा कि मिट्टी के ऊपर में डामरीकरण कर दिया जा रहा है । ना तो डब्ल्यूएमएम बिछा हुआ है और ना ही मुरूम , रोड के ठेकेदार द्वारा घटिया रोड निर्माण किया जा रहा है । इस पर भी शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए । अगर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो हम इसके लिए आंदोलन करेंगे और इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन की होगी ।