प्यार के झांसे में फंसा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक गांव में प्रेम संबंध के दौरान दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला 24 जनवरी 2025 को सामने आया, जब पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी टिकेश्वर यादव के साथ उसका प्रेम संबंध 2018 से था। इस दौरान पीड़िता नाबालिग थी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता ने आरोपी से शादी की मांग की, तो आरोपी ने बालिग होने पर शादी करने का वादा किया। इसके बाद, दोनों के परिवारों की सहमति से आरोपी ने दो साल बाद पीड़िता को मुंबई ले जाकर वहां नौकरी करने का प्रस्ताव दिया। लेकिन, मुंबई से वापस आने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी।
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी टिकेश्वर यादव के खिलाफ धारा 363, 366(क), 376, 376(2n) और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और प्रमाण मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।