भेंट-मुलाकात, बिलाईगढ़ विधानसभा, ग्राम पंचायत सरसींवा
किसान कोमल प्रसाद साहू ग्राम धोबनी, ने बताया कि एक लाख 10 हजार का ऋण माफ हो गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किस्त मिल गई है। उन्होंने बताया कि मिले पैसे से 30 डिसमिल खेत करते हैं। बताया कि वे जैविक खेती करता हूं।
बताया कि जैविक पद्धति से बैगन की खेती करते हैं। पांच साल धान की खेती के बराबर लाभ एक साल के बैगन की खेती से होता है।
पिछले साल बैगन की खेती से 5 लाख रुपए का फायदा हुआ है। जैविक खेती से जमीन की उर्वरता बढ़ी है।
किसान श्री कोमल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को वितरित की सामग्री
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरसींवा विकासखण्ड बिलाईगढ़ में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। इनमें बिलाईगढ़ की श्रीमती गणेशी बंजारे, श्री पुनीराम खूंटे, श्री शिव चौहान एवं श्री नागेश्वर निषाद को ट्रायसायकल और भटगांव के श्री समारू छडिय़ा, श्री मेवा श्रीवास, श्री मेघनाथ साहू एवं श्री पुनीराम सिदार को ट्रायसायकल तथा श्री फेकूराम पटेल एवं श्री अमृतलाल पटेल को बैशाखी प्रदाय किया गया।
6 वर्ष तक के बच्चों को मिला जाति प्रमाण-पत्र
मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से 4 बच्चों में मोक्ष रत्नाकर, हंसीका रत्नाकर, बिदिस रत्नाकर, अंकिता खटकर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 6 बच्चों में दुर्गा जायसवाल, चित्रेश दास, उमंग दास, हिमांशी, लियान एवं कशिश को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।