मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार सारंगढ आ रहे है मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव
साय
ग्राम पंचायत टिमरलगा के द्वारा आयोजित अश्वमेघ यज्ञ पर्वतदान में होगे शामिल
केबिनेट मंत्री ओ.पी.चौधरी, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद राधेश्याम राठिया भी रहेगें
उपस्थित
टिमरलगा अंचल में हर्ष और उत्साह का माहौल,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
अंचल के सांसद रहे विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सारंगढ़ विकासखंड़ पधार रहे है। ग्राम पंचायत टिमरलगा के द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन अश्वमेघ यज्ञ तथा पर्वतदान(अन्न) के आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगे। उनके आगमन को लेकर टिमरलगा अंचल में उत्साह का माहौल है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंध किया जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम-टिमरलगा की सरपंच श्रीमती अनुपमा पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी पंचो और ग्राम वासियो के द्वारा अश्वमेघ यज्ञ पर्वतदान (अन्न) का आयोजन किया गया है जिसमें आज समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के इस दौरे को लेकर टिमरलगा क्षेत्र के जनता काफी उत्साहित है तथा उनके आयोजन को सफल बनाने के लिये लगे हुए है। जिला प्रशासन की ओर से भी इस आयोजन से संबंधित व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण तैयारी कर लिया गया है। वही मुख्यमंत्री श्री साय के आयोजन के संबंध में प्रशासन के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय 12.50 बजे घुघरी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे और वहां पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री टिमरलगा से अपरान्ह 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर
3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
सारंगढ़ अंचल के लिये महत्वपूर्ण है मुख्यमंत्री श्री साय का आगमन
सारंगढ़ अंचल के अलग जिला बनने के बाद भी यहा पर सरकारी विभाग और विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है। नये जिले में राजनितिक आंकलन में भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है तथा विपक्षी दल यहा पर हावी दिख रहा है। इस लिहाज से भाजपा कार्यकर्ताओ को उत्साहित करने तथा सारंगढ़ अंचल मे विकास की नई ईबारत लिखने के लिये मुख्यमंत्री श्री साय का सारंगढ़ दौरा कई मायने मे महत्वपूर्ण है। हालांकि धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री श्री साय आ रहे है ऐसे मे बड़े योजनाओ और परियोजना को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद नही है फिर भी सारंगढ़ अंचल के रेल परियोजना और सारंगढ़ मे बदहाल सड़क की स्थिति के साथ-साथ जिले में
नही खुले बाकि सरकारी विभागो और नये कलेक्टोरट भवन सहित कई ऐसे निमार्ण आदि फंड़ के कारण से लंबित है जिसकी आवाज सारंगढ़ में ही दबकर रह जा रही है। इन्ही आवाजो को मुख्यमंत्री श्री साय अपना सर्मथन देते हुए पूरे करने के लिये हरी झंडी दे सकते है।
सारंगढ़ के रेल परियोजना के लिये बढ़ी है उम्मीदे मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व मे लगातार पहल से केन्द्र सरकार के द्वारा सारंगढ़ से बलौदाबाजार होकर रायपुर तथा सारंगढ़ से रायगढ़ और सारंगढ़ से सराईपाली तक के लिये नेशनल हाईवे सड़को को फोर लेन करने की घोषणा पूर्व से ही कर दिया गया है वही भारतमाला परियोजना के तहत भी नई सड़क के लिये 1300 करोड़ रूपये की स्वीकृति का फाईल चल रहा है। ऐसे मे सबकी निगाहे सारंगढ़ के सबसे बड़ी मांग रेल परियोजना को लेकर है। मुख्यमंत्री श्री साय ही एक मात्र ऐसे व्यक्तित्व है जो रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन के लिये बड़ी घोषणा कर सकते है तथा केन्द्र सरकार से इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर बड़ी बजट भी जारी करवा सकते है। ऐसे मे सबकी निगाहे आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पर है जो कि सारंगढ़ रेल लाईन को लेकर आज बड़ी घोषणा कर सकते है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले और राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल रायपुर में वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 26 दिसंबर को जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले और राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी पहुंचेंगे और वहां ‘आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन 2024‘ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद 12.50 बजे घुघरी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे और वहां पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री टिमरलगा से अपरान्ह 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
सभागार में ‘वीर बाल दिवस‘ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। संगोष्ठी के बाद मुख्यमंत्री रात्रि 8.30 बजे रायपुर के पंडरी गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।