
शराब के नशे में धुत बेटा पिता को ही नहीं पहचाना उतारा मौत के घाट…
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी शराब पीने का आदी था और अक्सर घर आने के बाद विवाद करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, घटना ग्राम पसला की है. शनिवार देर रात शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचे बेटे ने विवाद करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने अपने ही पिता दसरू सिंह की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है.
कोतवाली थाना में मामले की शिकायत दी गई. आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.